Rampur News Today: पीलीभीत में बीते सोमवार (23 दिसंबर) को मुठभेड़ के बाद यूपी और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था. मारे खालिस्तानी आतंकवादियों का शव लेकर आज बुधवार (25 दिसंबर) को एक एंबुलेंस पंजाब जा रही थी, जिसका एक अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया.
यह घटना रामपुर में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे बाईपास की है. खालिस्तानी आतंकवादियों के शव को लेकर जा रही एंबुलेंस की एक्सीडेंट की खबर सुनकर हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी और सीओ समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.
दूसरे एंबुलेंस से भेजा शव
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आनन फानन में दूसरे एंबुलेंस में खालिस्तानी आतंकवादियों का शव रखकर पंजाब के लिए रवाना कर दिया. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई थी. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
रामपुर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि खालिस्तानी आतंकवादियों के शवों को ले जा रही एंबुलेंस सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर वैकल्पिक वाहन से शवों को आगे के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते सोमवार को सूचना मिलने पर पंजाब और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आंतकवादियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घाय हो गए थे. मारे गए आतंकवादियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह है, ये लोग पंजाब गुरदासपुर जिले के रहने वाले हैं.
आशंका जताई जताई जा रही है कि तीनों खालिस्तानी आंतकवादी यहां से नेपाल भागने के फिराक में थे. इसकी वजह यह है कि यहां से नेपाल बॉर्डर नजदीक है. मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के पास से पुलिस ने AK-47 राइफल, दो पिस्टल, बड़ी मात्रा में कारतूस और एक बाइक बरामद की थी. बताया जा रहा है कि तीनों आतंकवादियों कई वारदातों को अंजाम देने में शामिल थे.
पंजाब में हुए ये हादसे
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, पंजाब के गुरदासपुर में बीते 19 दिसंबर को कलानौर थाना क्षेत्र में ग्रेनेड से हमला हुआ था. बाद में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट डालकर आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने जिम्मेदारी ली थी. जबकि हाल ही में अमृसर में भी पुलिस स्टेशन के बाहर धमाका हुआ था. पुलिस ने तीनों आतंकवादियों को इन घटनाओं से जोड़कर देख रही है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ: धमकी देने वाले खालिस्तानी आतंकी को मौनी बाबा का अल्टीमेटम, कहा- 'अगर जिंदा नहीं रहना...'