पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बिचौलियों के माध्यम से रिश्वत देकर किसानों का धान तौला जा रहा है. जो रिश्वत नहीं दे पा रहे हैं वो किसान एक महीने से मंडी में अपनी बारी आने के इंतजार कर रहे हैं. दो दिन पहले राजकीय धान क्रय केंद्र मंडी समिति का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें 100 रुपये की रिश्वत देकर धान तौले जाने की बातचीत धान केंद्र कर्मचारी और बिचौलिये के बीच हुई थी. मामले में कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.
वायरल हुआ ऑडियो
धान सेंटर पर तौल को लेकर किसानों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सेंटरों पर सुविधा लेकर बड़े लोगों का धान तौला जा रहा है. वायरल ऑडियो राजकीय धान क्रय केंद्र के हैंडलिंग ठेकेदार और बिचौलिये का है जिसमें 100 रुपये देकर किसान का धान तौला गया. मामले में हैंडलिंग ठेकेदार दिनेश के खिलाफ केंद्र प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
धान सेंटरों पर ही रहने को मजबूर हैं किसान
किसानों की मानें तो एक एक महीने से वो धान सेंटरों पर पड़े हैं, वहीं सो रहे हैं लेकिन धान नहीं लिया जा रहा है. किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है. धान क्रय केंद्रों पर ही किसान अपनी चारपाई और मच्छरदानी लेकर पड़े हैं. जो रिश्वत दे रहा है उसका धान तौला जा रहा है. सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा, क्योंकि जब अन्नदाता ही परेशान होगा तो देश खुशहाल कैसे हो सकता है.
ये भी पढ़ें: