Pilibhit Murder: यूपी के पीलीभीत में जमीन विवाद में ससुर ने बहू की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी. आरोप है कि दस महीने पहले ससुर ने जमीन की खातिर ही उसके पति दिनेश की भी हत्या कर दी थी. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने बहू को घर में भी नहीं रहने दिया जिसके बाद वो अपने मायके चली गई. हालांकि गांववालों के समझाने के बाद ससुराल वाले उसे फिर घर ले आए और तय हुआ कि वो उसे एक हजार रुपये महीना खर्च देंगे.

  


आरोप है कि महिला के पति की मौत के 3 महीने बाद ही ससुरालवालों ने उसकी बाइक भी बेच दी. महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत की लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया. पिछले दो महीने से वो उसे खर्च भी नहीं दे रहे थे जो गांववालों ने तय किया था. पीड़ित महिला ने जब इसे लेकर शिकायत की तो पुलिस वाले दोनों पक्षों से फैसला करने की बात कही. इसके देर रात आरोपी ससुर छोटेलाल परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आई और विधवा महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. इसके बाद वो कुल्हाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. 


तीन मासूम बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया


मृतक महिला के तीन बच्चे थे. माता-पिता की मौत के बाद मासूम बच्चों के सिर से उनका साया भी उठ गया है. इन बच्चों में बड़े बेटे की उम्र 10 साल और सबसे छोटे बेटे की उम्र सिर्फ पांच साल है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुरालियों ने जमीन की खातिर अपने बेटे को भी नहीं छोड़ा और उसकी भी दस महीने पहले हत्या कर दी थी. 


पुलिस ने इस मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ पूरनपुर ज्योति सिंह ने बताया ससुर ने अपनी विधवा बहू की कुल्हाडी़ से हत्या कर दी है. इस मामले में देवर-देवरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-  Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा, जानें कब से कर सकेंगे बाबा के दर्शन