पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में 26 जनवरी को समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा, ब्लॉक प्रमुख अरुण वर्मा सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं न ट्रैक्टर मार्च निकालकर हाईवे जाम कर दिया. इस दौरान एडीएम और जिला प्रशासन से हुई अभद्रता के मामले में पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा सहित 40 अज्ञात लोगों पर संगीन धराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. एसपी का कहना है कि बिना इजाजत रैली निकालकर हाईवे जाम करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.


सपा के पूर्व राज्य मंत्री निकाल रहे थे ट्रैक्टर मार्च
दरअसल, गणतंत्र दिवस के मौके पर सपा के पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव में ट्रैक्टर मार्च निकालकर सरकार के कृषि कानून का विरोध करने निकले थे. जैसे ही सैकड़ों की भीड़ के साथ पूर्व मंत्री ट्रैक्टर रैली के काफिले के साथ एनएच 730 पहुंचे तो जिला प्रशासन और पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया. ये देख पूर्व मंत्री अपनी जिद पर अड़ गए और हाईवे पर बैठकर जिला प्रशासन और पुलिस के साथ जद्दोजहद करने लगे.


वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा और एडीएम अतुल सिंह सहित एएसपी के बीच तू-तड़ाक तक बात पहुंच गई. मंत्री ने कहा कि ''तुम योगी सरकार की चमचागिरी कर रहे हो'' इसी बात को लेकर नोकझोंक होने के बाद पूर्व मंत्री ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा उनके भाई ब्लॉक प्रमुख अरुण वर्मा सहित 16 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और कोविड एक्ट सहित गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें:



मायावती ने राष्ट्रपति के संसद में होने वाले अभिभाषण के बहिष्कार का लिया फैसला, जानें- वजह


सर्दी का सितम: वाराणसी में ठंड और कोहरे ने लोगों को किया बेहाल, देखें तस्वीरें