पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मंगलवार शाम शादी समारोह में चुनावी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के दौरान फायरिंग की घटना भी सामने आई है. बताया जा रहा है प्रधान के चुनाव को लेकर एक पक्ष के लोगों ने परिवार के दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी.


पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
फायरिंग के दौरान गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको सीएचसी में भर्ती करवाया गया है. गंभीर रूप से घायल एक शख्स को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना थाना गजरौला क्षेत्र के जतिन मैरिज हॉल की है.


चचेरे भाईयों पर की फायरिंग
पंचायत चुनाव से पहले यूपी में चुनावी रंजिश को लेकर गोलीकांड और मारपीट की घटनाएं सामने आने लगी हैं. पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र में पिछले 3 दिनों में चुनावी रंजिश को लेकर कई बार गोलियां चल चुकी है हैं. बीती रात थाना गजरौला क्षेत्र के जतिन मैरिज पैलेस में एक ही परिवार के सगे भाईयों ने चचेरे भाईयों पर फायरिंग की थी.


फरार आरोपियों की तलाश जारी
समारोह में हुई फायरिंग में रनजोत कौर और जतिन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों घायलों को सीएएचसी लाया गया जहां से जतिन्द्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गोलीकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गोलीकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.


ये भी पढ़ें:



UP: लोकसभा-विधानसभा चुनाव की तर्ज पर पंचायत चुनाव के लिए BJP ने तैयार किया वॉर रूम


कुंभ में रजिस्ट्रेशन ज़रूरी किये जाने पर एक राय नहीं हैं संत, कोई कर रहा समर्थन तो किसी ने उठाए सवाल