Flood in Pilibhit News: लगातार हुई बारिश से शारदा और देवहा नदी का जल स्तर अब मैदानी इलाकों में श्राप बनता साबित हो रहा है. पीलीभीत की तराई जनपद में शारदा और देवहा नदी किनारे स्थित दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में है, तो वहीं जिला मुख्यालय में शहर में घरों तक देवहा के बाढ़ का पानी घरों में घुस चुका है.


वहीं डीएम आवास से लेकर पूरी आफिसर्स कालोनी भी पूरी तरह जलमग्न है. अफसरों ने अपने घरों को छोड़कर होटलों में ठिकाना बना लिया है. वहीं शारदा किनारे बाढ़ में फंसे लोगों का एनडीआरएफ की टीम जिला प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों तक ले जाने में जुटी है. पीलीभीत में शारदा और देवहा नदी के कहर के चलते शारदा किनारे दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में है.


बाढ़ में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट से रेस्क्यू


कई एकड़ किसानों की फसल शारदा ने निगल ली तो ग्रामीणों के झोपडीनुमा आशियाने पानी के तेज बहाव में बह गए. आलम यह की जहां जिसे जैसे मौका मिला ऊंचे पर छतों पर लोग आसरा लिए हुए डरे सहमे मदद की गुहार कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन एसडीएम और पुलिस फोर्स के साथ एनडीआरएफ की टीम एयरलिफ्ट से बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने में जुटे है. कल से अब तक बाढ़ में फंसे छतों और पेड़ो पड़ टिके करीब 07 लोगों को एयरलिफ्ट से रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई गई है. वहीं बाढ़ चकियो के माध्यम से राहत बचाव कार्य अभी जारी है.


देवहा नदी में बढ़ते जलस्तर से पीलीभीत में तबाही 


शारदा के कहर के चलते जहां कई गांव बाढ़ से प्रवाहित है तो वहीं देवहा नदी के कहर से पूरा शहर त्रस्त है. देवहा के प्रकोप में पूरी अफसरों के घर ऑफिसर्स कालोनी से लेकर शहर के बेनी चौधरी मोहल्ले से लेकर आस पास के इलाके पक्के मकान सरकारी दफ्तर पूरी तरह से डूब गए हैं.


पानी मे आये मगरमच्छ जगह जगह से निकल कर घरों में घुस रहे हैं, जिसको लेकर वन विभाग और नगर पालिका टीम भी रेस्क्यू अभियान में जुटी है. शहर हो या गांव हर तरफ पानी पानी से त्राहि माम मची हुई है. घर दुकान दफ्तर हर तरह पानी का कर्फ्यू सा लग रहा है.


ये भी पढ़ें: यूपी में कितने रुपये किलो बिक रही दाल? योगी सरकार के मंत्री ने जो बताया वो सुनकर छूट जाएगी हंसी