पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में रात में चली गोली, शिकारियों ने वनकर्मियों को मारी गोली
UP News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में बीती गोली चलने की आवाज पर जब वनकर्मी सर्चिंग करने पहुंचे तो दो लोग बाइक पर सड़क किनारे बैठे थे जो वनकर्मी को देखकर भाग गए.
![पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में रात में चली गोली, शिकारियों ने वनकर्मियों को मारी गोली Pilibhit Forest Department Worker injured on hunter shot police started investigation ann पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में रात में चली गोली, शिकारियों ने वनकर्मियों को मारी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/c3a1777c7f81fc3c92fd95c261b38a621725160175604898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pilibhit News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में बीती रात मचान पर चढ़कर निगरानी कर रहे दीपक गायन को गोली की आवाज सुनाई दी. जिस दीपक अपने साथी के साथ आवाज की तरफ बढ़ा तो सड़क किनारे दो बाइक पर दो लोग बैठे दिखाई दिये, दोनों बाइक सवार वनकर्मियों को देख कर भाग गये. इस दौरान वन कर्मियों को पेड़ पर बैठा एक और शिकारी दिखाई दिया जिसने वन कर्मियों को देख कर उनपर छलांग लगा दी और वनकर्मी राजकुमार की राइफल छीनकर कर भाग गया. हमले में दो वनकर्मी घायल हो गए है, घटना की सूचना पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डीएफओ मनीष सिंह ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे को दी गई.
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे मनीष सिंह और अपर अधीक्षक विक्रम दहिया गजरौला थाने की पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए, पुलिस की 5 टीम बनाकर इन शिकारियों की तलाश की जा रही है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के दोनों साथी भी शिकारीयो की तलाश में जुट गए हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने पुलिस की टीम के साथ जंगल में डेरा जमा दिया है बताया जा रहा है शिकारी की संख्या 5 है.
![पीलीभीत टाइगर रिजर्व में देर रात फायरिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/e8e2ccf8beaab1b478c088d5177a82231725160436925898_original.png)
पुलिस टीम शिकारियों की तलाश में जुटी
डीएफओ मनीष सिंह पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने बतायाच कि रात में जंगल के अंदर शिकारी घुसने की सूचना हमारे वनकर्मियों की मिली थी. वन कर्मी शिकारी की तलाश में जुट गए, सुबह शिकारी वनकर्मियों कर्मियों पर हमला कर उनकी बन्दूक छीनकर भाग गए. अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने बताया कि वन कर्मियों ने सूचना दी की रात में जंगल के अंदर गोली की आवाज सुनी थी. उसको सुनकर जंगल में तलाशी की गई. इस दौरान कुछ लोगों ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया और उनकी राइफल छीन कर भाग गए. पुलिस फोर्स इन शिकारी और राईफल की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: UP Police Bharti Exam: पांच दिन तक चली यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, 32 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)