पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में 10 दिन पूर्व मृत बाघिन के चार स्वस्थ शवकों को वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर खोज निकाला. बीते 14 मार्च को बाघिन का शव बरामद हुआ था. बाघिन की मौत की वजह को लेकर अधिकारियों ने बयाया था कि शावकों को बचाने के लिए आपसी संघर्ष में बाघिन की मौत हुई थी. अब रेस्क्यू के बाद माला रेंज से चारों शवकों को लखनऊ चिड़ियाघर भेजा जा रहा है.
मिला था बाघिन का शव
दरअसल, बीते 14 मार्च को माला रेंज में बाघिन का शव बरामद हुआ था. वन विभाग के अनुसार बाघिन की मौत शावकों को बचाने के चलते आपसी संघर्ष में हुई थी. बाघिन की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर 6 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद चारों स्वस्थ शावकों को खोज निकाला.
शावकों को ट्रेस करके रेस्क्यू किया गया
पीलीभीत टाइगर रिजर्व फील्ड डायरेक्टर जावेद अख्तर ने बताया कि जंगल में बिना मां के बाघिन के शावकों की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद वन विभाग की दो एक्सपर्ट टीमों को लगाकर कैमरों से निगरानी की गई. जानकारी मिलने के बाद शावकों को ट्रेस करके रेस्क्यू किया गया है. स्वस्थ शावकों को उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद लखनऊ चिड़ियाघर भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: