Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में एक शादी समारोह में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब अचानक किसी बात को लेकर घरातियों ने डीजे पर नाच रहे बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया. मारपीट में दूल्हे का भाई एवं भतीजा समेत आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए. इस दौरान उन्होंने कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले और डीजे में भी आग लगा दी. जिसके बाद डीजे का साउंड, मशीन एवं जनरेटर धूं-धूंकर जल गया. 


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, इनमें से एक बाराती की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. झगड़ा किस बात पर हुआ अभी तक इसपर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. चर्चा है कि कन्या पक्ष के लोगों से बारातियों का उनके गांव में विवाद हुआ था, इसी खुन्नस से बारात की चढ़त के दौरान उनसे मारपीट की गई. 


घरातियों ने किया बारातियों पर हमला


ये घटना मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के कैमा का मजरा लोधन का पुरवा की है, जहां मंझा सिंह के बेटे राजेश कुमार की बारात से करारी थाना क्षेत्र के एदिलपुर में हंजापुर गांव के सुग्गा के घर आई थी. बारात जैसे ही कन्या पक्ष के घर पर पहुंची तो उनके स्वागत की रस्म शुरू की गई. इसी दौरान किसी बात को लेकर कन्या पक्ष के दर्जनों लोग लाठी डंडे लेकर आए और डीजे की धुन पर नाच रहे वर पक्ष के लोगों को पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बारातियों पर ईंट पत्थर भी बरसाने शुरू कर दिए.


दौड़ा-दौड़ाकर बारातियों को पीटा 


बारात पर अचानक हमला होने से वहां भगदड़ मच गई. बराती जान बचाने के लिए भागने लगे. मारपीट में वर पक्ष से दूल्हे का भाई उमेश कुमार, भतीजा रामदास, नाती अमरेश कुमार सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. कन्या पक्ष के लोगों ने डीजे वाहन में आग लगा दी. जिससे डीजे बैंड धूं-धूंकर जलने लगा. इस दौरान लोगों ने दूल्हे की गाड़ी समेत कई चार पहिया वाहनों के शीशे तोड़ दिए और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई. किसी तरह से मामले को शांत कराया गया. 


दूल्हे के भाई समेत कई घायल


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची करारी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. यहां पर सभी का इलाज चल रहा है, इनमें से एक की हालत गंभीर है. दूल्हे के पिता ने दर्जनभर लोगों के खिलाफ मारपीट डीजे में आग लगाने एवं वाहनों को क्षतिग्रस्त करने की तहरीर दी है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.


पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के गांव में बारात आई हुई थी. इनकी अनबन पहले से थी, जब कन्या पक्ष के लोग वर पक्ष के घर गए थे तभी किसी बात पर विवाद हुआ था. रविवार को जब बारात आई तो दोनों पक्षों में मारपीट हुई. पुलिस ने सुसगंत धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- UP Rojgar Mela: पीएम मोदी ने 70 हजार कर्मचारियों को दिए नियुक्ति पत्र, सीएम योगी बोले- 'सपनों में भरा रंग'