Pilibhit Honor Killing: बेटी को फोन पर बात करते देख भड़का पिता, भाई के साथ मिलकर कर दी हत्या, शव को लगाया ठिकाने
Pilibhit Murder Case: पीलीभीत में पिता और चाचा हत्यारे बन गये. उन्होंने बेटी को मौत की नींद सुलाने के बाद शव को जलाकर नहर में ठिकाने लगा दिया. दोनों के विरोधाभासी बयान लगने पर पुलिस ने एक्शन लिया है.
![Pilibhit Honor Killing: बेटी को फोन पर बात करते देख भड़का पिता, भाई के साथ मिलकर कर दी हत्या, शव को लगाया ठिकाने Pilibhit Honor Killing Father killed daughter with brother for suspicion of love affair ANN Pilibhit Honor Killing: बेटी को फोन पर बात करते देख भड़का पिता, भाई के साथ मिलकर कर दी हत्या, शव को लगाया ठिकाने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/8c5aae747abb1c48b1ed728993a05f241710413996042211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में ऑनर किलिंग (Honor Killing) की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. प्रेम प्रसंग के शक में पिता-चाचा ने नाबालिग लड़की की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव जलाकर नदी किनारे गड्ढे में दफना दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने बेटी की गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज कराया. तफ्तीश के दौरान हैरान करने वाले मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने हत्यारोपी चाचा- पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना थाना बीसलपुर क्षेत्र स्थित कनकवा गांव की है.
प्रेम प्रसंग के शक में बेटी की हत्या
राजीव कुमार ने 8 मार्च को बीसलपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी. उसने बताया कि बेटी सीमा गंगवार भगवान दास गेदन लाल इंटर कॉलेज की छात्रा थी. बेटी का पता नहीं चल रहा है. पिता ने बताया कि बेटी रहस्यमय ढंग से गायब है. पुलिस ने ज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि छात्रा स्कूल नहीं पहुंची. पुलिस को पिता-चाचा पर संदेह हो गया. पिता और चाचा बार-बार बयान बदल रहे थे. सख्ती से पूछताछ में दोनों टूट गए.
शव जलाकर नहर में किया दफन
पिता राजीव कुमार और चाचा संजय कुमार ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि मृतका के पिता और चाचा ने सख्ती से पूछताछ में सच उजागर कर गिया. उन्होंने बताया कि बेटी किसी से फोन पर बात करती थी. प्रेम प्रसंग के शक में भाई की मदद से बेटी को मार दिया. हत्या के बाद शव डीजल से जलाकर नगर किनारे गड्ढे में दफना दिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नदी किनारे गड्ढे में गड़े शव को बाहर निकलवाया.
पिता और चाचा पहुंचे हवालात
शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया गया. पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का खुलासा जल्द कर दिया. ग्रामीणों का कहना कि बेटी 6 मार्च से गायब. पेपर देने कॉलेज गई थी. कॉलेज से घर वापसी नहीं हो सकी. थाने में सूचना दर्ज कराई थी. आज लड़की का शव बरामदगी की सूचना मिली है. हत्यारोपी राजीव 2008 में पत्नी को भी मौत के घाट उतार चुका है. न्यायालय में मामला विचाराधीन है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)