Pilibhit News: पीलीभीत में मेडिकल स्टोर की आड़ में चला रहा अक्षय मेमोरियल अस्पताल सील, डीएम ने दिए FIR के आदेश
Pilibhit News: अक्षय मेमोरियल अस्पताल के निरीक्षण के बाद सीएमओ की तरफ से मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है. रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने एफआईआर के आदेश भी जारी कर दिए हैं.
Pilibhit News: पीलीभीत में मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध रूप से संचालित हो रहे नामचीन अक्षय मेमोरियल अस्पताल (Akshay Memorial Hospital) को एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर सील कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई से जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. पीलीभीत के पूरनपुर (Puranpur) तहसील में स्थित अक्षय मेमोरियल नाम के अवैध रूप से संचालित अस्पताल में बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ हरिदत्त नेगी ने छापेमारी कर संचालक डॉक्टर प्रवीण गुप्ता को दस्तावेज को सीएमओ ऑफिस में पेश करने की चेतावनी दी थी.
इसके बाद अक्षय मेमोरियल के संचालक ने जब दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया तो एसीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम और स्वास्थ विभाग की की टीम एक बार फिर अस्पताल पहुंची और निरीक्षण के दौरान मौके पर डॉक्टर की मौजूदगी नहीं होने और दस्तावेज न दिखाए जाने पर सील कर दिया गया. वहीं हॉस्पिटल के निरीक्षण के बाद सीएमओ की तरफ से मामले की रिपोर्ट डीएम को प्रेषित की गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने एफआईआर के आदेश भी जारी कर दिए हैं. ऐसे ही जिले में लगातार अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों पर स्वास्थ्य महकमा लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटा है.
डीएम को सौंपी गई रिपोर्ट
सीएमओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि बीते दिनों 20 मई को अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल से निरीक्षण के दौरान संबंधित दस्तावेज मांगे गए थे. बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे अस्पताल के संचालक प्रवीण गुप्ता की ओर से दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर संबंधित मानकों को पूरा करने को लेकर एसडीएम और एसीएमओ की मौजूदगी में अवैध रूप से संचालित अक्षय मेमोरियल अस्पताल को सील कर दिया गया है. मामले की रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें-
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में 30 गिरफ्तार, आरोपियों को पकड़ने में लगी 10 टीमें
Noida में 20 साल से चल रहा था फर्जी मार्कशीट बनाने का धंधा, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा