सपा और महान दल की संयुक्त जनाक्रोश यात्रा शुरू, नरेश उत्तम पटेल ने दिखाई हरी झंडी
UP Assembly Election 2022 समाजवादी पार्टी और महान दल की संयुक्त जनाक्रोश यात्रा में दोनों ही दलों कार्यकर्ता बड़ी संख्या जुटे. ये यात्रा पीलीभीत से शुरू होकर बदायूं तक जाएगी.
Pilibhit Janakrosh Yatra: पीलीभीत के तहसील बीसलपुर से आज समाजवादी पार्टी और महान दल की संयुक्त जनाक्रोश यात्रा निकली जो बदायूं तक जाएगी. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि ये जन आक्रोश यात्रा कई चरणों में पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी. यात्रा की शुरुआत पीलीभीत से की जा रही है. नरेश उत्तम पटेल ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को बीसलपुर से रवाना किया है. खास बात ये है कि सबसे आगे यात्रा में जो वाहन चल रहा है उसमें आजम खान का फोटो भी लगा है.
बड़ी संख्या जुटे कार्यकर्ता
समाजवादी पार्टी और महान दल की संयुक्त जनाक्रोश यात्रा में दोनों ही दलों कार्यकर्ता बड़ी संख्या जुटे. वहीं, गौर करने वाली बात ये भी है कि यात्रा का शुभारंभ पीलीभीत से किया गया है. कहीं ना कहीं ये कयास भी लगाया जा रहा है कि महान दल और सपा पिछड़ी जातियों को साधने के मकसद से इस यात्रा को निकाल रहे हैं.
रूट का रखा गया है खास ध्यान
बता दें कि, पीलीभीत में किसान और मौर्य की संख्या काफी है. इसके साथ ही जिस रूट से ये यात्रा बदायूं तक जाएगी उस रूट पर भी निषाद, मौर्य, सैनी और कश्यप जाति के लोग सर्वाधिक हैं. यात्रा में सबसे आगे रथ पर महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य सवार थे.
अखिलेश यादव बीजेपी पर साधा निशाना
गौरतलब है कि, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर देश की 'गंगा-जमुनी' तहजीब को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा था कि इस पार्टी की मंशा देश की पहचान को समाप्त करने की है. अखिलेश ने कहा था कि, ''भारत में विभिन्न जाति, धर्म और वेशभूषा के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं. यही हमारे देश की पहचान है. मगर सत्ताधारी लोग गंगा-जमुनी तहजीब खत्म करना चाहते हैं.'' उन्होंने आरोप लगाया था, "बीजेपी की मंशा देश की पहचान को समाप्त करने की है. हम समाजवादियों की कोशिश होनी चाहिए कि समाज में एक-दूसरे से प्यार और सहयोग बढ़े. सामाजिक सौहार्द बढ़ाने की दिशा में मिलकर काम करना चाहिए."
ये भी पढ़ें: