Pilibhit News: अप्सरा नदी में डूबने से तीन भाईयों की मौत, पुलिस और गोताखोरों की टीम कर रही तलाश
पीलीभीत (Pilibhit) में भैंस नहलाने गए तीन भाइयों की नदी में डूबने से मौत हो गई. वहीं तीनों मासूम के डूबने की खबर मिलते इलाके में हड़कंप मच गया.
UP News: पीलीभीत (Pilibhit) में भैंस नहलाने गए तीन भाइयों की नदी में डूबने से मौत हो गई. वहीं तीनों मासूम के डूबने की खबर मिलते इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे एएसपी (ASP) पुलिस फोर्स ने गोताखोरों के साथ शवों की तलाश शुरू कर दी है. घटना थाना जहानाबाद (Jehanabad) क्षेत्र विसेन (Visen) गांव अप्सरा नदी की है.
कहां हुई घटना?
थाना जहानाबाद क्षेत्र विसेन गांव स्थित अप्सरा नदी में सुबह भैंस नहलाने आए तीन मासूम भाइयों की डूबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे एएसपी हाथ में माइक लिए नदी किनारे मौजूद जमा सैकड़ों की भीड़ को हटाने की अपील करते नजर आए. वहीं नदी के भीतर पीएसी जवानों के साथ-साथ गोताखोरों की टीमें मृतक भाइयों के शव की तलाश में जुटी है. कई घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक तीनों मासूमों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. फिलहाल पुलिस टीम गोताखोरों के साथ तलाश कर रही है.
CM Yogi Visit Uttarakhand: CM बनने के बाद पहली बार पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ, मां से भी कर सकते हैं मुलाकात
क्या बोली पुलिस?
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया थाना जहानाबाद क्षेत्र में अप्सरा नदी में यासीन अहमद के दो पुत्र फहीम और मोइन अपने भाई रेहान के साथ नदी में बह गए थे. जिनमें तीनों की डूबकर मौत हो गई है. पुलिस और गोताखोरों की टीम शवों की तलाश कर जांच में जुटी हुई है.
क्या बोले पीड़ित बच्चों के पिता?
पीड़ित बच्चों के पिता यासीन अहमद ने बताया कि तीनों बच्चे आज सुबह नदी में भैंसों को नहलाने के लिए आए थे. जिन की डूबने से मौत हो गई है. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस और गोताखोर की टीम शवों को तलाशने में जुटी है.
ये भी पढ़ें-