Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) बुधवार को पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे, जहां उन्होंने 60 करोड़ 35 लाख की 58 परियोजनाओं की सौगात दी. मंत्री ने बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जलालपुर जौनपुर में नदी पर 24 करोड़ रुपये की लागत से बने सेतु का भी शिलान्यास किया. इस दौरान जितिन प्रसाद ने गुणवत्ता के आधार पर विकास कार्यों में गड़बड़ी करने वाले अफसरों को मंच से चेतावनी देते हुए कार्रवाई की बात कही.


जितिन प्रसाद ने पीलीभीत को 60 करोड़ की योजनाओं की सौगात देते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में यहां पर विकास की गंगा बहा देंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि सरकारी कामों में भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने मंच से ही सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग के अफसरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता में गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जितिन प्रसाद ने कहा "ये जनता की सरकार है. जनता के पैसों का सदुपयोग हो, इसकी जिम्मेदारी अफसरों की है. अगर मुझे कोई गड़बड़ी की सूचना मिली तो तत्काल कार्रवाई के लिए तैयार रहें." 


मंच से ही दी अधिकारियों को चेतावनी


मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा सभी विकास कार्य गुणवत्ता के आधार हो समय सीमा पर से हो, जनता के धन का सदुपयोग हो ये अफसर जान लें. इसे निवेदन के साथ चेतावनी भी समझे. मैं सभी को बता रहा हूं अगर गड़बड़ी हुई तो सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के असफर कार्रवाई के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा कि ये वो सरकार नहीं है जहां योजना का बंदर बांट किया जाए. पिछली सरकारों में खेतों व घरों में सड़कें बन जाया करती थी. ये जनता की सरकार है, जनता के काम करके अंतिम व्यक्ति के उदय करने का काम करेगी.


गड़बड़ी हुई तो होगी कार्रवाई


मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश में विकास कार्यो की गंगा बहाने के कर्तव्य को पूरा करने के लिए मुझे जनता के लिए काम करने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने बताया कि बीसलपुर से शहाजहांपुर तक 47 किलोमीटर तक जाने वाली सड़क को फोर लाइन करने की स्वीकृति मिल गई है. जो 1590 करोड़ की लागत से बनाई जानी है, जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा, जिससे लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. अगर कहीं विकास योजनाओं में गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Noida News: पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, एबीपी न्यूज के अधिकारी को भेजा मेल