कांग्रेस से BJP में आते ही बढ़ा कद, MLC से मंत्री और फिर अब संसद में जाने की तैयारी में जितिन प्रसाद
यूपीए सरकार में Jitin Prasad ने कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली. हालांकि साल 2021 में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
Pilibhit Lok Sabha Seat : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की. यूपी के लिहाज से देखें तो यह राज्य की दूसरी लिस्ट थी. इस लिस्ट में बीजेपी ने पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को मंत्री बनाया है.
एक वक्त में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खास रहे जितिन प्रसाद को बीजेपी ने ज्वाइनिंग के बाद से ही महत्व दिया है. पार्टी ने उन्हें पहले विधान परिषद भेजा फिर योगी सरकार में सबसे अहम विभाग पीडब्ल्यूडी का कैबिनेट मंत्री बनाया गया.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पैदा हुए 51 साल के जितिन प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस के दिवंगत नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र प्रसाद के बेटे हैं. प्रसाद ने अपना राजनीतिक करियर साल 2001 में कांग्रेस के युवा संगठन यूथ कांग्रेस के साथ महासचिव के तौर पर शुरू किया था. साल 2004 में उन्होंने अपने गृह जिले शाहजहांपुर से अपना पहला लोकसभा चुनाव जीता.
ऐसा रहा सियासी सफर
जितिन प्रसाद को कांग्रेस सरकार में इस्पात राज्य मंत्री बनाया गया था.साल 2009 में उन्होंने धौरहरा से चुनाव लड़ा. उन्होंने दो लाख मतों से जीत हासिल किया. यूपीए सरकार के दौरान जितिन प्रसाद ने कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली. एक साल तक इस्पात मंत्रालय संभालने के बाद वे 2009 से 2011 तक वो सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री रहे. 2011-12 में उन्होंने पेट्रोलियम मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी. 2012-14 तक जितिन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री भी रहे.
जितिन प्रसाद अपनी पीढ़ी के तीसरे नेता हैं, इससे पहले उनके दादा ज्योति प्रसाद कांग्रेस पार्टी के नेता रहे और स्थानीय निकायों से लेकर विधानसभा तक कांग्रेस के नेतृत्व का किया. इसके साथ ही उनके जितेंद्र प्रसाद भी कांग्रेस में बड़े नेता रहे. उनके पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और नरसिम्हा राव के राजनीतिक सलाहकार रहे.