Pilibhit Lok Sabha: वरुण गांधी के टिकट पर संशय के बीच अखिलेश यादव ने की पीलीभीत के नेताओं संग बैठक, बनी ये रणनीति
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीलीभीत में सपा कार्यकर्ताओं से वार्ता की. उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है.
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक दल तैयारियों में लग गए हैं. इस बीच मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा किए और सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिए.
अखिलेश यादव की पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात ऐसे वक्त में हुई जब यह दावा किया जा रहा है कि वरुण गांधी को भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिलने के आसार कम हैं. अभी तक सपा-कांग्रेस अलायंस ने पीलीभीत सीट प्रत्याशी का ऐलान भी नहीं किया है, ऐसे में कई किस्म की अटकलें राजनीतिक गलियारों में चल रहीं हैं.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में सपा ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत का परचम लहराए इसको लेकर अखिलेश यादव रणनीति बना रहे हैं और पार्टी के सदस्यों को जीत का मंत्र भी दे रहे हैं. उनका दावा है कि सपा और कांग्रेस का अलायंस 80 की 80 सीटें जीतेगी.
आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने पीलीभीत लोकसभा के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं आगामी लोकसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा कर जीत सुनिश्चित करने हेतु सुझाव मांगे। pic.twitter.com/bzUxcr5ik5
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 19, 2024
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
पीलीभीत लोकसभा के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार बड़े-बड़े सपने दिखा रही है कि कितने ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था होगी. बिना व्यापारियों के सहयोग के यह जो बड़ा लक्ष्य है वह कभी पूरा नहीं होगा. देश और दुनिया के इतिहास में ऐसी वसूली किसी ने नहीं की होगी जैसी बीजेपी की सरकार ने की."
अखिलेश यादव ने योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए पेपर लील मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने पेपर लीक को लेकर कहा कि पेपर लीक के माध्यम से जिन नौजवानों का भविष्य अंधकार में चला गया ऐसे 60 लाख लोग हैं. आप बड़े-बड़े उद्योगपतियों का तो पैसा माफ कर रहे हैं, 15 लाख करोड़ माफ किया आपने मगर छोटा व्यापारी 10 लाख का भी लोन लेना चाहे तो क्या वह फ्री इंटरेस्ट के साथ है?"
"पेपर लीक के माध्यम से जिन नौजवानों का भविष्य अंधकार में चला गया ऐसे 60 लाख लोग हैं। आप बड़े-बड़े उद्योगपतियों का तो पैसा माफ कर रहे हैं, 15 लाख करोड़ माफ किया आपने मगर छोटा व्यापारी 10 लाख का भी लोन लेना चाहे तो क्या वह फ्री इंटरेस्ट के साथ है?"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 19, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/dW3oOJpUH5
सपा ने बनाया बीजेपी सांसद को प्रत्याशी?
लोकसभा चुनाव के बीच सपा की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें पीलीभीत से बीजेपी सांसद को सपा का टिकट दिए जाने का दावा किया जा रहा है. सपा की इस लिस्ट में तीन नाम हैं, जिसमें वरुण गांधी का नाम भी है. इस लिस्ट के आने से सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है.
इस लिस्ट के आने के बाद कयास लगाया जा रहे हैं कि क्या बीजेपी सांसद वरुण गांधी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. क्या वो इस बार सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. सोशल मीडिया पर वरुण गांधी को सपा का टिकट दिए जाने के दावे पर सपा का बयान आया है. समाजवादी पार्टी ने ऐसी किसी भी लिस्ट के आने से इनकार किया है. पार्टी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो लिस्ट वायरल हो रही है वो फर्जी है उससे सावधान रहें. लेकिन आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पीलीभीत दौरे के बाद कयास लगाया जा रहा है कि यहां से इंडिया गठबंधन जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा करेगी.
पीलीभीत में कब होगी वोटिंग?
लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा. इसके साथ ही यूपी में पहले चरण में 8 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. यूपी में पहले चरण में सहरानपुर, कौरान, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट पर वोटिंग होगी. यूपी में पहले चरण के चुनाव के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी, वहीं नामांकन फाइल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च को है. इसके साथ ही नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 28 मार्च है. वहीं नामांकन वापसी की तारीख 30 अप्रैल है और चुनाव की तारीख 19 अप्रैल है. वहीं चुनाव की नतीजे 4 जून को आएंगे.
ये भी पढ़ें: संजय प्रसाद की जगह लेंगे IAS अधिकारी दीपक कुमार, बनाए गए यूपी के गृह विभाग के ACS