UP BJP Candidate List: वरुण गांधी का टिकट होगा फाइनल या अधर में लटकेगी नैय्या! योगी के मंत्री ने किया बड़ा दावा
UP BJP Candidate List 2024: पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी से सांसद वरुण गांधी के टिकट को लेकर अटकलें जारी हैं. इस बीच योगी के मंत्री ने बड़ा दावा किया है.
Varun Gandhi News: उत्तर प्रदेश स्थित पीलीभीत से विधायक और राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार अक्सर अपनी ही पार्टी के सांसद वरुण गांधी को लेकर जनसभाओं में उन पर तंज कसते रहे हैं. हालांकि मंगलवार को एक सरकारी कार्यक्रम में मंत्री से वरुण गांधी को लेकर सवाल किया गया तो सांसद के लिए राज्यमंत्री ने नरम रुख दिखाया. उन्होंने कहा कि वरुण गांधी हमारी पार्टी के माननीय सांसद हैं. उनके टिकट को लेकर पार्टी शीर्ष नेतृत्व जो तय करेगा , हम पार्टी के निर्देश पर ही कार्यकर्ता की तरह उन्हें चुनाव लड़ाएंगे.
पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा सीट पर भाजपा सांसद वरुण गांधी और मौजूदा सरकार में राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के बीच आपसी जुबानी जंग छिड़ती रही है. राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार वरुण गांधी को लेकर राहुल गांधी की तरह उन्हें छोटा पप्पू कहते थे. जनसभाओं के दौरान उन पर तंज करते थे.
भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में अभी तक 51 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया है. हालांकि अभी पीलीभीत सीट पर प्रत्याशी का एलान नहीं किया है.
वरुण, पीलीभीत से चुनाव लड़ते हैं तो ...
दीगर है कि वरुण गांधी ने कई मौकों पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की आलोचना की है. बीते पांच सालों में वरुण ने कई मौकों पर सरकार की नीतियों की आलोचना की और कई प्रशासनिक खामियों को लेकर सरकार से सवाल किए. ऐसे में उनको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं. एक वर्ग का दावा है कि उनकी सीट बदली जा सकती है वहीं अन्य का कहना है कि बीजेपी उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाएगी. वहीं बीते दिनों एक सर्वे में सामने आया था कि अगर वरुण, पीलीभीत से चुनाव लड़ते हैं तो उनका चुनाव जीतना तय है.