Pilibhit Crime News: पीलीभीत में कथित प्रेमी ने थाने में तैनात पुलिस सिपाही के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका की हत्या करने का आरोप लगा है. मृतिका में मोबाइल में छिपे राज की जब परिजनों से शिकायत की तो पुलिस ने युवती की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी शाहीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, वही हत्या की घटना में शामिल सिपाही का पुलिस पक्ष लेते हुए नजर आई है.पूरी घटना को लेकर पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश कर कार्रवाई में जुटी है.घटना थाना जहानाबाद क्षेत्र स्थित अमखिडिया गांव की है.


नाबालिग 16 वर्षीय युवती शीरी की मां जाकिरा बेगम का आरोप है कि उसकी बेटी की थाने में तैनात सिपाही राजकुमार जो अब मुरादाबाद में तैनात है उसने और निशा शमा ने मिलकर शीरी की हत्या कर दी.घटना का खुलासा तब हुआ जब कथित प्रेमी ने मृतिका का खराब टूटा हुआ मोबाइल फोन उसके चाचा को दे दिया. मृतिका के चाचा ने मोबाइल ठीक कराए जाने के बाद मोबाइल देखा तो हत्यारोपी कथित प्रेमी शाहिम व कांस्टेबल के खिलाफ फोन में अश्लील फोटो के साथ कई सबूत मिले, जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की.


क्या बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने बताया कि 12 अप्रैल को मृतिका की मृत्यु हो गई थी. जिसको विधिवत तरीके से दफना दिया गया. उसके बाद उन्हें अपनी बेटी की हत्या की आशंका के आधार पर तहरीर दी. जिसमें थाना जहानाबाद क्षेत्र में चार नाम से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. कॉन्स्टेबल राजकुमार सहित कथित प्रेमी पर मुकदमा दर्ज किया गया था. उसके बाद जिलाधकारी के आदेश पर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.


मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भेजा गया जेल
अभियुक्त मोहम्मद शाहिद के खिलाफ मृतिका के मोबाइल फोन से कई सारे सबूत मिले है. वहीं अन्य मामलों में जांच चल रही है. सिपाही के खिलाफ अभी कोई सबूत नहीं मिला है.उसके खिलाफ भी अभी जांच चल रही है.वहीं खुलासे के अनुसार किशोरी ने उसे मिलने के लिए बुलाया था. मगर वह तय समय से पहले ही पहुंच गया. दो लड़के शीरी के कमरे से निकाल कर भागे. उन्हें पकड़ने की आरोपी ने कोशिश की लेकिन वह भाग गए. वह अंधेरे में पहचान नहीं हो सकी. इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ और गुस्सा में आकर उसने किशोरी की हत्या कर दी.


क्या बोले मृतिका के पिता
 पिता इकबाल ने आरोप लगाते हुए कि उनकी बेटी की हत्या थाने में तैनात सिपाही के साथ गांव में ही रहने वाले शस्ख ने मिलकर की है.मृतिका के मोबाइल से सारे सबूत मिले हैं. जिसकी शिकायत पुलिस को की गई. साथ ही एसडीएम से परमिशन लेकर कब्र से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मेरी बेटी की हत्या करने वाले आरोपियों को सजा होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: महोबा में पोस्ट ऑफिस से 40 लाख रुपये का हुआ का गबन, पोस्टमास्टर हुए निलंबित, मुकदमा हुआ दर्ज