Pilibhit News: पीलीभीत में बाइक सवार युवक को नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना थाना बरखेडा क्षेत्र के मंडनपुर गांव की है. इस घटना की वजह से इलाके में दहशत है.


रुपये और लैपटॉप छीन लिए
थाना बरखेडा क्षेत्र ग्राम पतरासा कुंवर पुर निवासी अरविंद कुमार पुत्र ओम प्रकाश सुबह तड़के अपनी ननिहाल बरेली के क्यूलड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम सतरापुर जा रहा था. उसी दौरान बरखेडा थाना क्षेत्र के अतगर्त गांव मंडनपुर में नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार पर हमला कर उससे 31,500 रुपए की नकदी सहित मोबाइल, लैपटॉप, पर्स छीन लिया. 


आरोपियों की तलाश जारी
जब युवक ने विरोध किया तो बदमाश उसे गोली मारकर मौके से फरार हो गए. घटना को देख आस पास खेत में काम कर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने पुलिस फोर्स के साथ घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर घटनास्थल का मुआयना किया. फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.


तीन लोगों को वह जानता है
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि, थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पत्र आशा निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि बदमाशों ने गोली मार दी है जिनमें से तीन लोगों को वह जानता है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


कुछ ही दिन पहले जेल से छूटा था
घायल अरविंद ने बताया कि वह अपनी ननिहाल जा रहा था. उसी बीच बदमाशों ने उसे गोली मार दी. जैसे ही उसने बदमाशों को पहचानकर विरोध किया तो बदमाश उसे गोली मारकर लूटपाट कर फरार हो गए. बता दें कि, घायल अरविंद कुछ दिनों पहले ही अपनी भाभी की दहेज हत्या मामले में 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. सुबह तड़के उसके साथ बदमाशों ने गोलीकांड कर लूट की घटना को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर घटना का जल्द खुलासा करने की बात कह रही है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक के पास है करोड़ों की संपत्ति, नोएडा से लड़ रही हैं चुनाव


Assembly Election 2022: पत्नी बीजेपी से लड़ेंगी चुनाव तो पति कांग्रेस से मांग रहे टिकट, जानिए दिलचस्प चुनावी कहानी