Pilibhit News: फेशियल कराने के बहाने दूल्हा प्रेमिका के साथ हुआ फरार, छोटे भाई को दुल्हन के साथ लेने पड़े सात फेरे
UP News: पीलीभीत में दुल्हन अपने दूल्हे राजा का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. बाराती भी बस में बैठ गये थे बस दूल्हे का इंतजार था, लेकिन दूल्हा फेशियल कराने गया था पर वापस ही नहीं आया.
Pilibhit News: मोहब्बत के इस फरवरी के महीने में पीलीभीत (Pilibhit) में प्रेम से जुड़ी एक खबर इस समय चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, शादी से ठीक पहले दूल्हा बारात से इसलिए भाग गया कि उसकी शादी उसकी प्रेमिका से न होकर किसी और लड़की से होने जा रही थी. दूल्हे के भागने के बाद दूल्हे के छोटे भाई ने घर की इज्जत मान मर्यादा रखने के लिए अपनी होने वाली भाभी से ही शादी कर ली. ताज्जुब तो तब और हुआ जब गायब लापता दूल्हा अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज कर उसी थाने में आया, जहां उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी.
पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के रहने वाले तिवारी के बेटे की शादी 1 फरवरी को जिला बरेली में एक युवती से बारात घर में होनी थी. दोनों तरफ तैयारी पूरी हो चुकी थी. दुल्हन अपने दूल्हे राजा का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. बाराती भी बस में बैठ गये थे बस दूल्हे का इंतजार था, लेकिन दूल्हा फेशियल कराने गया था पर वापस ही नहीं आया. फेशियल करा कर दूल्हा बारात को छोड़ पर अपनी प्रेमिका के पास भाग गया था. जब दूल्हा घर वापस नहीं आया, तो मजबूरन छोटे बेटे और दूल्हे के छोटे भाई को घोड़ी पर चढ़ा दिया गया.
क्या है पूरा मामला?
घरवालों ने दूल्हे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना बिलसंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और दूल्हे की तलाश जारी थी. फिर 8 फरवरी को गायब दूल्हा पुलिस को मिल गया, लेकिन अपनी प्रेमिका के साथ मिला. इस मामले में गांववालों में चर्चा है कि बड़े बेटे ने नाक कटवा दी तो छोटे बेटे ने इज्ज़त के खातिर खुद को भाई के प्यार के आगे कुर्बान कर दिया. इस मामले में थाना प्रभारी अचल कुमार का कहना है कि गुमशुदा दूल्हे के नम्बर की सीडीआर से एक युवती का नम्बर ट्रेस हुआ, फिर उस युवती को बुलाया गया. युवती बरेली की है और वो अपनी मां के साथ थाने आई.
दरअसल, थाना प्रभारी अचल कुमार ने आगे बताया कि युवती पहले तो मना करती रही, बाद में उसने कबूलते हुए कहा कि दुल्हा उसके साथ है, हम दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली है. युवती ने गुमशुदा दूल्हे को थाने बुलाया,जहां दोनो ने कोर्ट मैरिज के कागज पुलिस को दिखाए, उसके बाद लड़के के घरवालों को बुलाया. उन्होंने कहा कि हमारा इससे अब कोई मतलब नहीं है, उसके बाद युवक और युवती साथ चले गए. वहीं गायब दूल्हे ने थाने में आकर बताया कि वो शादी वाले दिन इसलिए भाग गया था क्योंकि वो किसी और को प्यार करता है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: वरुण गांधी को मां मेनका गांधी के एक फैसले ने कर दिया खामोश, क्या बीजेपी में ही रहेंगे?