एक्सप्लोरर
Advertisement
Loudspeaker Row: धर्मगुरुओं के साथ प्रशासन की बैठक के बाद धार्मिक स्थलों से अब तक हटाए गए 600 से ज्यादा लाउडस्पीकर
Pilibhit: यूपी के पीलीभीत में आगामी ईद और परशुराम जयंती जैसे त्योहारों को देखते हुए डीएम, एसपी ने धार्मिक गुरुओं के साथ मिलकर बैठक की और मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर हटवाए.
Loudspeakers Removed In Pilibhit: उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में लाउडस्पीकर को हटाने या उनकी आवाज कम करने की कवायद जारी है. इसके साथ ही जो लाउडस्पीकर लगे हैं उनकी आवाज को तय मानकों के आधार पर कम कर दिया गया है. आगामी ईद और परशुराम जयंती को लेकर डीएम, एसपी ने धार्मिक गुरुओं के साथ मिलकर बैठक की और मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर हटवाए. जिलेभर में अब तक 600 से ज्यादा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं और 500 स्थलों को नोटिस भेजा गया है.
धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर हटाए लाउडस्पीकर
पीलीभीत में डीएम, एसपी समेत आला अधिकारियों ने सभी धर्म के गुरुओं के साथ बैठक की और तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों को हटा दिया. इसके साथ ही अन्यों की आवाज को कम किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने आने वाले त्योहार ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया को देखते हुए ये कदम उठाया और सभी त्योहारों को शांति प्रिय तरीके से मनाने की अपील की.
बैठक में डीएम और एसपी रहे शामिल
पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने इस बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करवाते हुए जिले में लगभग 600 से अधिक धार्मिक स्थलों पर निर्धारित संख्या के अतिरिक्त लगे लाउडस्पीकरों को हटवाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वही लगभग 500 धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी कर निर्धारित सीमा में ही धार्मिक स्थलों के परिसर के भीतर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दी गई है. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने इससे पब्लिक को शुद्ध वातावरण उपलब्ध कराया जा सकेगा.
वहीं दूसरी तरफ यहां के प्रसिद्ध मंदिर के महंत रजनीश बाजपेई से बात की गई तो उन्होंने देश भर में शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाने की अपील की. उनके साथ मुस्लिम धर्मगुरु रिजवान ने भी जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को संपन्न कराने की अपील की.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement