Loudspeakers Removed In Pilibhit: उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में लाउडस्पीकर को हटाने या उनकी आवाज कम करने की कवायद जारी है. इसके साथ ही जो लाउडस्पीकर लगे हैं उनकी आवाज को तय मानकों के आधार पर कम कर दिया गया है. आगामी ईद और परशुराम जयंती को लेकर डीएम, एसपी ने धार्मिक गुरुओं के साथ मिलकर बैठक की और मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर हटवाए. जिलेभर में अब तक 600 से ज्यादा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं और 500 स्थलों को नोटिस भेजा गया है.
धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर हटाए लाउडस्पीकर
पीलीभीत में डीएम, एसपी समेत आला अधिकारियों ने सभी धर्म के गुरुओं के साथ बैठक की और तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों को हटा दिया. इसके साथ ही अन्यों की आवाज को कम किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने आने वाले त्योहार ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया को देखते हुए ये कदम उठाया और सभी त्योहारों को शांति प्रिय तरीके से मनाने की अपील की.
बैठक में डीएम और एसपी रहे शामिल
पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने इस बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करवाते हुए जिले में लगभग 600 से अधिक धार्मिक स्थलों पर निर्धारित संख्या के अतिरिक्त लगे लाउडस्पीकरों को हटवाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वही लगभग 500 धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी कर निर्धारित सीमा में ही धार्मिक स्थलों के परिसर के भीतर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दी गई है. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने इससे पब्लिक को शुद्ध वातावरण उपलब्ध कराया जा सकेगा.
वहीं दूसरी तरफ यहां के प्रसिद्ध मंदिर के महंत रजनीश बाजपेई से बात की गई तो उन्होंने देश भर में शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाने की अपील की. उनके साथ मुस्लिम धर्मगुरु रिजवान ने भी जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को संपन्न कराने की अपील की.
ये भी पढ़ें-