पीलीभीतः कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद पीलीभीत में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई है. ऑक्सीजन समेत तमाम अन्य चीजों की कमी से जिला जूझ रहा है, ऐसे में सांसद वरुण गांधी ने पीलीभीत की जनता के लिए बड़ी सौगात दी है. बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सांसद वरुण गांधी पीलीभीत पहुंचे हैं. मुम्बई से निजी खर्चे पर ये ऑक्सीजन खुद ला कर पीलीभीत के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के सुपुर्द कर दिया.


सांसद वरुण गांधी ने बढ़ाए मदद के हाथ


जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और लगातार मरने वाले आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की बड़ी संख्या में आवश्यकता पड़ती है पर ऑक्सीजन सिलेंडर ना होने के कारण अक्सर स्वास्थ्य विभाग को मशक्कत करनी पड़ती है.


ऑक्सीजन सिलेंडरों की खेप लेकर पीलीभीत पहुंचे वरुण गांधी


सांसद वरुण गांधी के प्रयास के बाद ऑक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होगी, जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अब आसानी होगी. सांसद वरुण गांधी खुद इन सिलेंडरों को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द करने पीलीभीत पहुंचे. जिससे स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है वही जनता खुश है.


अस्पतालों के मिली 115 ऑक्सीजन सिलंडरों की मदद


बता दें कि सांसद वरुण गांधी अपने निजी खर्चे से ऑक्सीजन सिलेंडर की बड़ी खेप लेकर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में पहुंचे. जिससे लोग उनकी काम की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए मंगलवार के दिन वरुण गांधी 115 सिलेंडर ऑक्सीजन के लेकर पीलीभीत पहुंचे थे.


वरुण गांधी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जरूरत पर मुझे अपनी संपत्ति भी गिरवी रखनी पड़ी तो लोगों की सेवा करने में पीछे नही हटूंगा. पीलीभीत में सरकारी आंकड़ों की मानें तो 127 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, वहीं एक्टिव केस 2185 है.


 


इसे भी पढ़ेंः
बिहारः पटना में सात साल से बंद पड़ा था यह ऑक्सीजन प्लांट, अब हाई कोर्ट के निर्देश पर हो रहा शुरू


 


 


खतरनाक फंगल इन्फेक्शन 'म्यूकोरमाइकोसिस' से बचने के पांच तरीके जान लीजिए