पीलीभीत: पैसे दोगुने करने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी के खिलाफ FIR, जांच में जुटी पुलिस
UP News: यूपी के पीलीभीत में निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी सगे दो भाईयों ने पीड़ित से 23.55 लाख की ठगी कर डाली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
![पीलीभीत: पैसे दोगुने करने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी के खिलाफ FIR, जांच में जुटी पुलिस Pilibhit name of doubling money Fraud lakhs police registered case against accused started investigation ann पीलीभीत: पैसे दोगुने करने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी के खिलाफ FIR, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/b3cabd296f2946e6528750191698bb891720944447610856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pilibhit Fraud News: पीलीभीत में फ्रेंचाइजी में इन्वेस्ट कर फ़ायदे का लालच दिखा कर दो भाइयों ने एक युवक से 23.55 लाख रुपए ठग लिए. मामले को लेकर पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दो भाइयों सहित उसकी पत्नी व मां के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल पूरनपुर थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी अंतरिक्ष देवल का आरोप है कि रितेश गुप्ता उर्फ पारू निवासी थाना कोतवाली पूरनपुर ने अपने भाई अभिषेक गुप्ता के नेवी के ऑफिसर होने की बात कही थी. वहीं कास ओवर नाम की फ्रेंचाइजी अपने पास होने की बात कहते हुए रुपयों को इन्वेस्ट कर उसमें बड़ा मुनाफा देंने की बात कहते हुए लाखो का इन्वेस्टमेंट करवा दिया. जिसके बाद पीड़ित को रितेश व उसके भाई द्बारा ठगी के कई मामले पता चलने के बाद अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपी दबंग ने जान से मारने की धमकी दे डाली.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
पीड़ित युवक जब आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुचा तो पीड़ित अंतरिक्ष से आरोपी रितेश व उसकी मां पत्नी व भाई ने अभद्रता कर उसे वहां से भगा दिया. पीड़ित का आरोप है कि रूपये लगानी वाला ऐप अब पूरी तरह से बंद कर दी गई है. पूरे मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक द्बारा करने पर आरोपी रितेश गुप्ता उसके भाई अभिषेक गुप्ता सहित आरोपी की मां व पत्नी के खिलाफ थाना पूरनपुर कोतवाली में भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 420, व 504, 506 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है.
आरोपी पर पहले भी दर्ज हो चुके है मामले
पीड़ित का आरोप है आरोपी रितेश लोगो से रुपए दो गुने करने का लालच देकर शेयर मार्केट व म्यूचुअल फंड में एप के माध्यम से इन्वेस्टमेंट करने का लालच देकर लोगो से ठगी करता है. जिसको लेकर बरेली सहित अन्य जनपदों में भी आरोपी के खिलाफ कई ठगी के मामले दर्ज है. जिनकी अभी जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: Moradabad News: महिला से छेड़छाड़ के आरोप में लेखपाल निलंबित, अश्लील मैसेज भेजकर करता था परेशान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)