Pilibhit News: योगी सरकार की पुलिस भले ही रक्षाबंधन के पर्व को लेकर महिला सुरक्षा का दावा पेश कर रही हो लेकिन पीलीभीत में सरेराह बैंक सखी युवती से मनचलों ने छेड़छाड़ कर पुलिस की महिला सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. यूपी से छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर फरार मनचलों की तलाश शुरू कर दी है. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गजरौला थाना क्षेत्र के ढेरम मंडरिया निवासी पीड़िता पास के ही गांव कल्याणपुर बड़ौदा बैंक ग्रामीण में बैंक सखी के पद पर कार्यरत है जो अपना काम निपटाने के बाद दोपहर में घर लौट रही थी. उसी दौरान रास्ते में सरेराह गांव के ही दबंग मनचले प्रदीप ने अपने साथी अभिषेक और बबलू के साथ युवती को घेर कर गन्ने के खेत में ले जाकर अश्लील हरकतें की और अभद्रता कर जान से मारने की धमकी देने लगे. 


पीड़िता मौके से भाग कर अपने घर पहुंची और पूरी घटना की आपबीती परिजनों को बताने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पीड़िता को थाने ले जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की तो बीजेपी नेता आरोपियों की पैरवी में लग गए. वहीं पीड़िता के साथ मनचलों की हरकत का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस की फजीहत होना शुरू हुई जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की बात कर रही है.


आरोपियों को हिरासत में लिया
एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि थाना गजरौला क्षेत्र में बैंक से घर लौट रही युवती से मनचलों ने छेड़छाड़ की थी. तत्काल प्रभाव से थाना गजरौला के थाना अध्यक्ष द्वारा पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें:-


Abbas Ansari News: अब्बास अंसारी को अब 25 अगस्त तक कोर्ट में पेश करने का आदेश, भगोड़ा घोषित करने की अर्जी खारिज



UP Politics: BJP का ओबीसी कार्ड खोलेगा जीत की राह, संगठन-सरकार में फेरबदल से पार्टी ने दिए संकेत, समझें- पूरा गणित