Pilibhit News: पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर जमकर निशाना साधा. सांसद ने पेपर लीक और 5 सालों से आर्मी, पुलिस में भर्ती न होने को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जनता भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे पर नहीं, देश के भविष्य और स्वास्थ्य, शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए वोट दे. मैं भी राम भक्त और कट्टर देश भक्त हूं जो आप सबकी आवाज बनकर सबके साथ खड़ा हूं. उन्होंने कहा कि किसी नेता, जनप्रतिनिधि ने किसान आंदोलन से लेकर पेपर लीक और भर्ती को लेकर आवाज नहीं उठाई.


सरकार पर जमकर हमला बोला
एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने विथरा गांव में सांसद निधि से स्कूल के बच्चों को फर्नीचर उपलब्ध कराया. साथ ही जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जन समस्याओं को सुनते हुए वरुण गांधी ने अपने संबोधन के दौरान अपनी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. सांसद वरुण गांधी ने कहा कि आप सब लोग देश का भविष्य हैं और भारत माता की जय हो, जय श्रीराम के नारे पर वोट मत दीजिए. मुद्दे की बात पर वोट करो जिससे स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो सके.


उन्होंने कहा कि हमारे देश में 94% सरकारी बैंकों में लोन उद्योगपतियों को दिया जाता है ना कि गरीब किसानों को. मुझे राजनीति में जात-पात भ्रष्टाचार पसंद नहीं है. लेकिन मैं राजनीति में इसलिए हूं कि मेरी जगह कोई दूसरा आएगा तो 25% कमीशन लेगा.


किसानों का दिया साथ
सांसद वरुण गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चीटिंग, बेईमानी और पेपर लीक की वजह शिक्षा माफिया है. पीलीभीत से या कोई युवा इलाहाबाद से लखनऊ जाकर भर्ती की परीक्षा देता है तो उसमें लगभग 10,000 का खर्च आता है, जिसकी वजह से युवा काफी हताश परेशान हो जाता है. पेपर लीक मामले में शिक्षा माफिया को न जेल भेजा गया और न ही कोई बड़ी कार्रवाई हुई. 5 साल में पुलिस और आर्मी की कोई भर्ती तक नहीं की गई. अग्निवीर योजना के तहत सपने तो दिखाए गए और उसके 4 साल के बाद युवा देश की सेवा करने की वजह आप मनोबल तोड़ रही है. वहीं जब मैंने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को लेकर आवाज उठाई तो लोगों ने मुझे मना किया.


यह भी पढ़ें:-


Khatauli Bypoll: खतौली उपचुनाव के लिए सपा गठबंधन से RLD ने किया उम्मीदवार के नाम का एलान, जानें किसे मिला टिकट