Pilibhit News: पीलीभीत में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे परीक्षार्थियों के लिए अब जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उनकी क्लास लेने के साथ-साथ उन्हें निशुल्क लाइब्रेरी में पुस्तकें मुहैया कराने की व्यवस्था भी कर दी है. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नियमित क्लास में आने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही लाइब्रेरी का कार्ड भी उपलब्ध करा दिया है और उनकी डिमांड के आधार पर पुस्तकें देने का भरोसा दिलाया है.
अब फ्री उपलब्ध होंगी किताबें
यूपी के पीलीभीत में अभ्युदय योजना के अंतर्गत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अब क्लास देने के साथ-साथ उनकी डिमांड के आधार पर पुस्तकों को उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है हालांकि पुस्तकालय में पहले से ही तमाम पुस्तकों का संकलन मौजूद है. लेकिन अब विद्यार्थियों के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पुस्तकालय में पढ़ाई करने के लिए उनकी डिमांड के आधार पर पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी जिसको लेकर डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए पुस्तकालय में पुस्तकों का संकलन बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं.
अभ्यर्थियों की डिमांड के आधार पर मिलेगी पुस्तकें
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि मुख्यमंत्री की अभिव्यंजना के अंतर्गत लगातार हर शनिवार को सिविल सेवा की परीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए टिप्स लेकर प्रतिभाग के तौर तरीके देकर क्लास ले रहे हैं उसी क्रम के चलते अब तैयारी कर रहे बच्चों के लिए कार्ड जारी किया गया है. अब उनकी डिमांड के आधार पर यहां पुस्तकें उपलब्ध होंगी और यहां अपनी पढ़ाई कर प्रतिभा के लिए तैयारी कर सकते हैं.
छात्रा शिवांगी ने बताया हर शनिवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे हम अभ्यर्थियों के लिए पढ़ाने आते हैं. इसके साथ ही अब हमारी डिमांड के आधार पर जिला शिक्षक कार्यालय में स्थित पुस्तकालय में पुस्तकों का संकलन कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं जो हम प्रतिभागियों के लिए एक बेहद शानदार उपलब्धता है.