Pilibhit News: पीलीभीत (Pilibhit) में शराब कारोबार को लेकर दो शराब कारोबारियों में जमकर मारपीट हो गई. इतना ही नहीं दोनों के बीच हुए झगड़े में तमंचे भी तान दिए गए. पूरी घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. सूचना पर पहुंचे एसपी ने पीड़ित शराब कारोबारी की तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है. वहीं पीड़ित शराब कारोबारी का आरोप है कि आबकारी अधिकारी संजय सिंह और एक्साइज इंस्पेक्टर की मिलीभगत से उसके साथ मारपीट कराई गई है.


दरअसल, यह घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज शराब गोदाम की है. शराब कारोबारी आयुष जायसवाल का आरोप है कि बीते दिनों अवैध शराब की पकड़ के चलते विनीत जायसवाल, प्रभात जायसवाल और उसके साथियों पर छापेमारी की कार्रवाई हुई थी, जिसकी वजह से उन्होंने आयुष पर आपसी रंजिश मानते हुए अपने साथियों के साथ जमकर मारपीट की और धमकी दे डाली. 


क्या है पूरा मामला?
आयुष अग्रवाल ने बताया कि जब वह शराब गोदाम पर पहुंचा तो पहले से मौजूद आबकारी अधिकारी संजय सिंह और एक्साइज इंस्पेक्टर ने दबंग आरोपी शराब कारोबारी विनीत जायसवाल, प्रभात जायसवाल उर्फ टोनी सहित दबंगों को बुला रखा था. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कहासुनी के बाद अवैध असलहा निकालकर मारपीट करना शुरू कर दिया. इतने में वह किसी तरह से मौके से भाग निकला और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. 


शराब कारोबारी के साथ मारपीट को लेकर शहर के व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत तमाम व्यापारी सड़क पर बैठ गए और शराब व्यापारी के साथ हुई अभद्रता और मारपीट को लेकर कार्रवाई की मांग करने लगे. इस पर एसपी ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. वहीं व्यापारियों का धरना शांत कराने के बाद पुलिस ने आरोपी विनीत जयसवाल की शराब की दुकानों को बंद करवाते हुए उसके मैनेजर और सेल्समैन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 


पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में शराब गोदाम पर मारपीट का मामला संज्ञान में आया है, आयुष शराब कारोबारी के द्वारा तहरीर लेकर घटना स्थल पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


Pithoragarh News: पिथौरागढ़ के इन चार गांवों पर मंडरा रहा भूस्खलन का खतरा, 85 परिवारों को विस्थापन का इंतजार