Pilibhit News: एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक दौरे के अंतिम समय शाम शहर में भ्रमण करने निकल गए और मोहल्ला थानसिंह में मलिन बस्ती के बीच लोगों से मुलाकात की. पीएम आवास के लाभार्थियों से बातचीत कर बुजुर्गों से वृद्धा पेंशन मिलने की बात पूछी. इसके बाद पास में ही पतंग की दुकान देखकर डिप्टी सीएम खुद को रोक नहीं पाए और पतंग की दुकान पर चढ़ गए. यही नहीं वहां पर उन्होंने कई पतंगों को उठाया और जांचा-परखा. ऐसा लग रहा था जैसे डिप्टी सीएम एक परफेक्ट पतंगबाज रह चुके हो. डिप्टी सीएम से मिलकर दुकानदार काफी खुश दिखा. 


एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे डिप्टी सीएम 
डिप्टी सीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के दिशा निर्देश भी दिए. वहीं निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया लेकिन न तो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस पर कार्रवाई की और न ही किसी को फटकार लगाई. चंद मिनटों में निरीक्षण की कार्रवाई कर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बरेली की ओर रवाना हो गए. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सबसे पहले निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ फरवरी तक उसको पूरा कर सरकार को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए है. हालांकि मेडिकल कॉलेज पहुंचने के दौरान डिप्टी सीएम की गाड़ी का काफिला दुर्घटना का शिकार हो गया और कांटे में चल रही बीजेपी के नेता की गाड़ी को पीछे से एंबुलेंस ने टक्कर मार दी. घटना में किसी हताहत की सूचना नहीं हुई और लोग बाल-बाल बच गए.


लोगों से योजनाओं की जानकारी ली
इसके बाद डिप्टी सीएम ने मोहल्ले के लोगों से मुलाकात की और बुजुर्गों से वृद्धा पेंशन और पीएम आवास को लेकर मुलाकात की. कुछ देर बाद सामने पतंग की दुकान देखकर ब्रजेश पाठक पतंग की दुकान पर जा पहुंचे और पतंगे देखकर काफी खुश होते नजर आए. मानो जैसे ब्रजेश पाठक को पतंग उड़ाने का खास शौक रहा हो, वही पतंग दुकानदार से डिप्टी सीएम की मुलाकात के बाद दुकानदार काफी खुश नजर आया. वही 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने यूपी में सभी सीट पर बीजेपी की जीत की बात कही.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था को जल्द कार्य पूरा कर फरवरी तक सरकार को सौंपने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. वहीं जिला अस्पताल का निरीक्षण के दौरान सरकार द्वारा जारी निशुल्क स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सुधार की बात कही. देर शाम भ्रमण के दौरान शहर में बस्ती के एक मोहल्ले में जाकर पीएम आवास और पेंशन वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ रहे ले रहे लोगों से मुलाकात की और समय पर योजना का लाभ मिलने को लेकर फीडबैक लिया.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: बीजेपी को घेरने के लिए विपक्ष का बना प्लान! ये बड़े नेता हैं तैयार, अखिलेश यादव ने समझा दी पूरी रणनीति


Ghaziabad News: इंदिरापुरम में मामूली सी बात पर हुई हत्या, पड़ोसी ने किया था धारदार हथियार से हमला