Har Ghar Tiranga: पीलीभीत में जिला प्रशासन ने बाइक रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक, ये लोग भी रहे मौजूद
Pilibhit News: पीलीभीत में बाइक रैली पर जिम्मेदार अफसरों सहित छात्र-छात्राएं और सामाजिक संगठन घर-घर तिरंगा यात्रा को लेकर लोगों को जागरूक करते नजर आए.
Pilibhit News: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर अपर जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट ने छात्र छात्राओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक रैली निकाल कर घर घर तिरंगा अभियान जागरूकता फैलाई. वहीं पूरनपुर में सामाजिक संगठन नेकी की दीवार के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और एसएसबी के जवान पुलिस बल के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को तिरंगे के सम्मान और देशभक्ति को लेकर जागरूक करते नजर आए.
बाइक रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक
पीलीभीत में जहां बाइक रैली पर जिम्मेदार अफसरों सहित छात्र-छात्राएं और सामाजिक संगठन घर-घर तिरंगा यात्रा को लेकर लोगों को जागरूक करते नजर आए तो वहीं घर दुकानों और बाजार में सभी को अपने अपने प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने की अपील भी करते नजर आए. यही नहीं जिले की पूरनपुर तहसील में एसएसबी के जवानों सहित पुलिस फोर्स सहित प्रशासनिक अमला सड़कों पर तिरंगा लेकर लोगों को जागरूक कर देश भक्ति के रंग में नजर आयै.
15 अगस्त तक चलेगा आयोजन
अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम ने बताया कि पूरा देश 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छात्र छात्राओं एवं सामाजिक संगठनों के साथ बाइक रैली निकालकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके माध्यम से समाज के बीच घर-घर तिरंगा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया.
नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि हर जगह देश भक्ति के रंग में प्रशासनिक अमले से लेकर सामाजिक संगठन, छात्र छात्राएं आजादी महोत्सव मना रहे हैं. उसी को लेकर पूरे जनपद में तिरंगा यात्रा निकालकर घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन लगातार 15 अगस्त तक चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें:-