Pilibhit News: पीलीभीत में दिव्यांग जन विवाह योजना में फर्जीवाड़े का खुलासा, 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
Pilibhit News:पीलीभीत में दिव्यांग जन विवाह योजना में भ्रष्टाचार करने के आरोप में 6 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सात ही इस धोखाधड़ी में ग्राम प्रधान और प्रिंटिंग प्रेस मालिक भी शामिल की है.
Pilibhit News: पीलीभीत में दिव्यांग जन विवाह योजना में कुछ लोगों द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिले में दिव्यांग जन विवाह योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने वाले लाभार्थियों सहित आरोपी ग्राम प्रधान व सचिव सहित 6 लोगो के खिलाफ दिव्यांग समाज कल्याण आधिकारी की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जानकारी के मुताबिक घटना थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव बलदेव पुर की है. जहां आरोपी सचिव लाल बहादुर मौर्य, मोहम्मद रिजवान, लाभार्थी धर्मपाल व मायाराम, तत्काल ग्राम प्रधान और प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है. आपको बता दें कि सभी आरोपियों ने 2020-21 में दिव्यांग पुरस्कार योजना में भ्रष्टाचार किया था इस योजना के तहत महिलाओं को 20,000 और पुलिस अभ्यर्थी को 15, 000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है इससे जुड़ी तीन फाइलें सामने आई थी जिनकी जांच कराई गई तो एक मामला सही पाया गया जबकि दो मामलों में भी गड़बड़ी पाई गई.
एसडीएम के ग्राम से कराई गई मजिस्ट्रेट जांच में भी दोनों सचिव दोषी पाए गए यह भी सामने आया कि उनके पहले शादी हो चुकी थी वह इस योजना के किसी भी बिंदु पर शामिल होने के लायक नहीं थे उस पर अब विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
6 आरोपियों पर केस दर्ज
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि दिव्यांग जन विवाह योजना के अंतर्गत मिलने वाले पुरस्कार धनराशि को ग्राम प्रधान सचिव सहित प्रिंटिंग प्रेस मालिक ने गलत तरीके से लाभार्थियों को प्रमाण के आधार पर तथ्य छुपाते हुए फर्जी तरीके से सरकारी धन का दुरुपयोग किया है. इस पर जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया. आरोपी ग्राम प्रधान सचिव सहित 6 आरोपियों पर केस दर्ज करवाया गया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
Barabanki News: घायल को इलाज के लिए ले जा रहे पुलिसकर्मी की बाइक को सांड ने मारी टक्कर, हुई मौत