Pilibhit News: पीलीभीत (Pilibhit) की पूरनपुर मंडी में धान खरीद को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और अन्नदाता किसान नेता सहित किसानों की जमकर नोंकझोंक हो गई, इतना ही नहीं डीएम ने मंडी पर बनी रेलिंग से छलांग लगाकर किसान नेता को सुधारने की नसीहत दे डाली. पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने सफाई देते हुए किसानों को सम्मान धान खरीद मानक के अनुरूप कराए जाने की बात कही है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला पीलीभीत का है. जहां मंडी के भीतर टीन शेड में डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार धान खरीद को लेकर क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी बीच मंडी में मौजूद बलजिंदर नाम के किसान नेता ने डीएम से शिकायत कर बताया कि उसका धान 6 दिनों से क्रय केंद्र पर सूख रहा है जिसें क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा मानक के अनुरूप न होने की बात कहकर रिजेक्ट कर दिया गया है. इसी बात को लेकर उन्होंने डीएम से समस्या का निस्तारण करने की मांग की लेकिन किसान का धान क्रय केंद्रों पर नहीं तौला जा सका, जिसको लेकर डीएम और किसानों के बीच जमकर नोंक झोंक हो गई और नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि डीएम ने रेलिंग से छलांग लगाकर आग बबूला होते हुए किसानों को ठीक करने की नसीहत तक दे डाली. 


डीएम ने मामले को लेकर सफाई दी 
फिलहाल पूरे जिले का यही हाल है कि एक अक्टूबर से शुरू होने वाली सरकारी धान खरीद का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है जिससे आए दिन किसानों का हंगामा मंडी क्रय केंद्रों पर देखने को मिलता है और क्रय केंद्रों पर राइस मिलर्स और क्रय केंद्र प्रभारियों की सांठगांठ के चलते कागजों में ही किसानों के धान खरीद दिखा कर अपना लाभ करने में जुटे हैं. किसान नेता और किसानों से हुई झड़प के बाद आग बबूला हुए डीएम ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि मैं किसान भाइयों का सम्मान करता हूं, उन्होंने जो धान सड़क पर सूखने के लिए फैला रखा था. इसी को लेकर उन्हें यहां धान फैलाने के लिए मना किया था जिसको मना करने के बाद वो किसान गुस्सा हो गए, धान का मानक तय करने के लिए कमेटी तय की गई है. इसी मानक के अनुरूप नियमानुसार ही धान खरीद करेंगे.


यह भी पढ़ें:-


Gola By-Election 2022: भावुक होकर वोट मांग रहे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सुरेश खन्ना ने लगाया सपा पर गुंडागर्दी का आरोप