Pilibhit News: यूपी सरकार भले ही शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कायाकल्प के तहत करोड़ों की योजनाओं को लागू कर स्कूल में व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराने का दावा पेश कर रही हो लेकिन जिम्मेदार सिस्टम ही सरकार की मंशा पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल, पीलीभीत (Pilibhit)के बिलसंडा ब्लॉक में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय ईंट गांव के निरीक्षण के दौरान बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.


क्या है पूरा मामला?
पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक में स्थित सरकारी जूनियर विद्यालय में पुस्तकालय, शौचालय, पानी सहित तमाम अव्यवस्थाएं मिलने पर डीएम ने अध्यापकों को निलंबित कर ब्लॉक में तैनात सचिव और एडीओ पंचायत पर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए हैं. यह मामला पीलीभीत जिले के बिलसंडा ब्लाक में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय ईंट गांव का है.


यह भी पढ़ें:- ढाई करोड़ कैश, जूलरी समेत ये चीजें बरामद, मौत के एक साल बाद CBI ने खोला महंत नरेंद्र गिरि का कमरा


डीएम पुलकित खरे स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए और विद्यालय में बच्चों के पानी पीने को लेकर की गई टंकियों की अव्यवस्था और पुस्तकालय सहित शौचालय की अव्यवस्था मिलने पर विद्यालय में तैनात एक शिक्षक को निलंबन की कार्रवाई करते हुए विकास कार्यो में लापरवाही बरतने वाले सचिव और ब्लॉक के एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.


अब डीएम ने लिया ये एक्शन
डीएम पुलकित खरे ने औचक निरीक्षण को लेकर बताया कि बिसंडा ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी विद्यालय जूनियर विद्यालय का निरीक्षण किया गया है. कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बालिकाओं की शिक्षा को लेकर अधिकांश व्यवस्था ठीक मिली जिनका अच्छा संचालन था. शौचालय में कुछ कमियां थी जिसको वार्डन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. जूनियर विद्यालय में काफी खामियां सामने आईं है. इसमे जिन अध्यापक के पास चार्ज है, उनके निलंबन का आदेश दिया गया है. साथ ही ईंट गांव के सचिव और एडीओ पंचायत के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए गए है. 


यह भी पढ़ें:- Watch: मऊ कोर्ट के बाहर लंबे असरे बाद दिखा माफिया मुख्तार अंसारी का पुराना अंदाज, देखें वीडियो