Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी द्वारा ग्राम प्रधान को सुविधा शुल्क न दिए जाने पर उस पर प्रताड़ना कर आत्म हत्या के लिए मजबूर किए जाने का आरोप लगा है.  मामले को लेकर मृतक की पत्नी की पत्नी का आरोप है कि जब उसने ग्राम प्रधान द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. कई दिनों चक्कर काटने के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.


जिले के थाना बरखेड़ा क्षेत्र स्थित ग्राम खजुरिया पचपेड़ा निवासी मृतक की पत्नी गीता देवी का आरोप है कि, गांव के ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास के निर्माण के बाद ₹30000 सुविधा शुल्क न दिए जाने पर उसके पति को ग्राम प्रधान लगातार प्रताड़ित कर रहा था और 16 नवंबर 2023 को प्रधान ने उसके पति के साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हुए फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी थी. महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि प्रधान ने कहा अगर 30 हजार रुपये की रिश्वत नहीं दिया तो तुम्हारे आवास योजना की रिकवरी कर दूंगा.


ग्राम प्रधान के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
इससे परेशान होकर दूसरे दिन पीड़ित ने फांसी  लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना को लेकर मृतक की पत्नी बीते कई महीनो से थाने के चक्कर लगा रही थी लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की जिसके बाद मृतक की पत्नी द्वारा न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी ग्राम प्रधान की शिकायत की गई तो न्यायालय के आदेश पर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ बरखेड़ा थाने में संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पुलिस पूरी घटना को लेकर अब कार्रवाई में जुट गई है. वही पीएम आवास योजना के नाम पर रिश्वत मांगने वाले आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद इलाके में हड़कंप पहुंचा हुआ है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पश्चिमी यूपी की इस सीट पर आमने-सामने सपा-आरएलडी, रालोद नेता के बयान से बढ़ा पारा