Pilibhit News: पीडब्ल्यूडी की घोटालेबाजी आई सामने, लोग हाथों से उखाड़ रहे सड़क, ग्रामीणों में आक्रोश
UP News: अधिशासी अभियंता उदय नारायण ने ग्रामीणों को समझाते हुए ठेकेदार को कार्य में सुधार के निर्देश दिए और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी को लिखा है.
Pilibhit News: पीलीभीत (Pilibhit) में मझोला के जोशी कॉलोनी मार्ग पर जनता ने सड़क को हाथों से उखाड़ कर विभाग की घोटालेबाजी की पोल खोल दी है. पीडब्ल्यूडी की नई बनी सड़क के घटियापन का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि लोग सड़क को हाथों से ही उखाड़ रहे हैं. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आलम यह है की मिट्टी के ऊपर ही बजरी और कोलतार को डाला जा रहा है जो बनते ही उखड़ने लगा है.
क्या है पूरा मामला?
जोशी कॉलोनी के लोग हाथों से ही बनी हुई नई सड़क को उखाड़ रहे हैं. इसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है. मामले की शिकायत पर मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का ग्रामीणों ने घेराव कर लिया और उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई. लोक निर्माण विभाग द्वारा एक करोड़ 27 लाख की लागत से इस मार्ग का निर्माण किया जा रहा है. अधिशासी अभियंता उदय नारायण ने ग्रामीणों को समझाते हुए ठेकेदार को कार्य में सुधार के निर्देश दिए और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी को लिखा है.
पूरी सड़क उखाड़ने के निर्देश
अधिशासी अभियंता उदय नारायण ने बताया कि मझोला से लेकर जोशी कॉलोनी तक 9 किलोमीटर की सड़क को विशेष स्वीकृति प्राप्त हुई है. इस पर बड़े-बड़े गड्ढे थे, पहले इस पर पैच बनाकर उसके बाद नवीनीकरण किया जाना था औरदो सेंटीमीटर मोटाई में इसमें पीसी होने थी. सड़क गड़बड़ियों की शिकायत की गई तो हम लोगों ने मौके पर देखा कि पैच बनाने के दौरान सफाई नहीं की गई थी. जिसकी वजह से ऊपरी लेयर पत्थर से नहीं चिपक पाई. मामला संज्ञान में आने के तुरंत बाद उसे पूरा उखाड़ने का आदेश दे दिया है और एक निरीक्षण टिप्पणी जारी कर कमेटी गठित कर दी गई है. पूरी सड़क को दोबारा बनाया जा रहा है, ठेकेदार की वजह से विभाग की छवि थोड़ी धूमिल जरूर हुई है इसको लेकर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है.
यह भी पढ़ें:-