Pilibhit News: यूपी (UP) के पीलीभीत (Pilibhit) में बीती रात से लगातार हो रही बारिश ने अब लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. शहर हो या गांव हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. पीलीभीत के मार्ग से लेकर मोहल्लों तक सड़कों पर जलभराव होने की वजह से लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो रहा है. यही हाल शारदा नदी के किनारे स्थित दर्जनों गांव का है जहां सैकड़ों एकड़ फसल में पानी भरने से किसान का धान और अन्य फसलें पूरी तरह डूब गई और किसान बेहद हताश और परेशान हैं लेकिन जिम्मेदार विभाग बाढ़ खंड और सिंचाई विभाग ने उनकी सुध तक नहीं ली.
बारिश से जलभराव से लोगों की दिक्कतें बढ़ी
पीलीभीत में जहां बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जगह-जगह जलभराव से लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. कहीं सड़कें तालाब में तब्दील हैं तो कहीं फसल से हरे भरे खेत पानी में पूरी तरह जलमग्न होते नजर आ रहे हैं जिसको लेकर शहर में व्यापारी वर्ग दुकानों और घरों में पानी भरने से परेशान है. वहीं ग्रामीण इलाकों में सागर किनारे स्थित बसे गांव में फसल जलमग्न होने से किसान बेहद दुखी है.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: मंत्री अनिल राजभर नहीं कर रहे ओम प्रकाश राजभर को पसंद! अब सुभासपा प्रमुख पर लगाए गंभीर आरोप
ग्रामीण इलाकों की परेशानियां बढ़ी
लगातार हो रही बारिश के बाद शारदा बनबसा बैराज से 40000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना ने ग्रामीण इलाकों की परेशानियां बढ़ा दी है. उन्हें बाढ़ का खतरा अब सताने लगा है लेकिन जमीन कटान और बढ़ते शारदा के बहाव के चलते अब तक अफसरों ने कोई सुध नहीं ली है जिसको लेकर ग्रामीण ही अपनी वैकल्पिक व्यवस्थाओं से ऊंचे स्थानों पर तलाश करना शुरू कर दी है. वहीं अफसरों की माने तो शारदा और देवा खतरे के निशान से अभी लगभग 3 मीटर नीचे बह रही है. लगातार बाढ़ चौकियों के माध्यम से निगरानी का दावा पेश किया जा रहा है लेकिन लगातार हो रही बरसात से ग्रामीण इलाकों को चिंतित कर दिया है. अगर ऐसा ही हाल रहा तो दो दिनों में पानी के कहर से लोग बर्बाद होते भी नजर आएंगे.