Pilibhit Murder: 3 दिन से लापता युवक का शव जंगल में मिला, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
Pilibhit News: पीलीभीत में तीन दिन से लापता युवक का शव जंगल से पुलिस ने बरामद किया हैं. शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.
Murder in Pilibhit: पीलीभीत में तीन दिनों से लापता युवक का शव जंगल (Jungle) से बरामद किया गया है. पुलिस (Police) ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घटना स्थल पर शव के पास से अवैध तमंचा व निशानदेही के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक गांव के बदमाशो ने अवैध सट्टे व जंगल की लकड़ी तस्करी की मुखबरी करने को लेकर रंजिशन युवक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है घटना थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर कलां ग़ांव की है.
तीन दिन से लापता था युवक
घटना तीन दिन पूर्व दिन मंगलवार की है जब थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर निवासी 23 वर्षीय दिन्ना खान को उसके दोस्त फरान, आरिफ और रिहान उसे बाइक पर बैठा कर घर से ले गए थे. जिसके बाद दिन्ना खान घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस की छानबीन के दौरान बीती रात युवक का शव बिलारी जंगल के पास पड़ा मिला शव के पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों की तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
मृतक दिन्ना खान की पत्नी ने बताया कि उसे 22 तारीख की दोपहर 3:00 बजे रेहान आरिफ और फरमान घर से ले गए थे उसके बाद उनका पता नहीं चला इन्हीं लोगों पर शक है कि इन्होंने ही उसके पति की हत्या कर दी है. सीओ पूरनपुर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बीते 3 दिनों से लापता युवक का शव जंगल में बरामद हुआ है जो जंगल से लाई गई लकड़ियों की तस्करी व सट्टेबाजों की मुखबिरी करता था जिसको लेकर इसी के साथी फरहान आरिफ फरमान ने मिलकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जल्दी फरार आरोपी की तलाश कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: