Pilibhit News: पीलीभीत के निजी लैब में चल रहा लूट का कारोबार, 1,100 की जांच के लिए वसूले 4,500 रुपये
पीलीभीत में एक नीजी पैथलाजी लैब ने हेपेटाइटिस सी वायरल की जांच के लिए 4500 रुपये वसूल लिए जबकि हेपेटाइटिस सी वायरल की जांच की कीमत 1100 रुपये है. CMO ने जांच के आदेश दिए हैं.
![Pilibhit News: पीलीभीत के निजी लैब में चल रहा लूट का कारोबार, 1,100 की जांच के लिए वसूले 4,500 रुपये Pilibhit News Private pathology labs 1100 investigation charges Rs 4500 UP News ANN Pilibhit News: पीलीभीत के निजी लैब में चल रहा लूट का कारोबार, 1,100 की जांच के लिए वसूले 4,500 रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/f6f01e79b44c0cb066bbf9a674cf073d1660015335434449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: पीलीभीत में नामचीन पैथोलॉजी लैब में जांच के नाम पर मरीजों से मनमानी फीस वसूली का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत पीड़ित मरीज के तीमारदार ने पैथलैब के कस्टमर केयर पर की है. जिसके बाद खुलासा होने पर सीएमओ आलोक शर्मा ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिया है. दरअसल, पीलीभीत के निवासी सुमित जैसवार ने इलाज को लेकर डाक्टर्स द्वारा लिखी गई हेपेटाइटिस c वायरल की जांच शहर के नामचीन लाल पैथ लैब में करवाई थी. जिसकी जांच की फीस लैब में 4,500 रुपये वसूली गई और उन्हें एक ही इनवाइस नम्बर 38505808 पर दो अलग अलग दामों के बिल दे दिए गए.
बिल को लेकर कस्टमर केयर पर शिकायत करने के बाद मरीज के परिजनों को पता चला की जांच की कीमत 1,100 रुपये है. जिसको लेकर पीड़ित ने सीएमओ कार्यलाय में मनमानी फीस वसूलने को लेकर शिकायत की. जिसके बाद सीएमओ आलोक शर्मा ने एसीएमओ सहित तीन डॉक्टरों की पैनल टीम से जांच करवा कर लैब के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
सीएमओ ने क्या कहा?
सीएमओ ने बताया कि शहर में स्थित लाल पैथ लैब की शिकायत की मिली है. जिसमें एक ही इनवॉइस नम्बर पर अलग-अलग दामों के बिल दिए गए हैं. जिनमें एक पर 2,500 और दूसरे पर 4,500 फीस वसूलने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
सीएमओ से की है शिकायत
पीड़ित मरीज के बेटे सुमित ने बताया कि उसने पीलीभीत की लाल पैथ लैब पर अपनी मां की हेपेटाइटिस सी वायरल की जांच कराई थी. जिसमें उसे दो अलग-अलग नामों के बिल दिए गए. जिसके बारे में जब कस्टमर केयर से उसने बात की तो पता चला यह जांच 1,100 रुपये में हो रही है और उससे 4,500 जांच के नाम पर वसूले गए. कस्टमर केयर शिकायत करने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है. जिसकी शिकायत अब उसने सीएमओ से की है ताकि और मरीजों से इस तरह की वसूली ना हो सके. पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मरीजो के लिए इस लैब में जांच ना कराए जाने की भी अपील की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)