पीलीभीत में महिला राजकीय महा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा में कॉलेज ही प्रोफेसर पर छात्राओं के साथ यौन शोषण कर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए छात्राओं को ब्लैकमेल करने की शिकायत पुलिस से की है, जिसको लेकर पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ संगीन धराओ में एफआईआर दर्ज कर फरार चल रहे प्रोफेसर की तलाश शुरू कर जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के राम लुभाई राजकीय महा विद्यालय की है.


छात्रा ने लगाया प्रोफेसर पर आरोप


यूपी के पीलीभीत जिले के नामचीन राम लुभाई राजकीय महिला महाविद्यालय की हैं, जहां पढ़ने वाली छात्रा ने कॉलेज के ही मैथ के प्रोफेसर कामरान आलम खान पर कॉलेज की छात्राओं से यौन शोषण कर उनका उत्पीड़न कर सैक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपी प्रोफेसर पर छात्राओं से ब्लैकमेलिंग कर धमकी देने का आरोप लगा है, पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर पर संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर फरार प्रोफेसर की तलाश शुरू कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


पुलिस अभी तक आरोपी को नहीं कर सकी गिरफ्तार


पीड़िता के भाई ने फ़ाईल 14 में बताया कि राम लुभाई कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने प्रोफेसर पर यौन शोषण कर सैक्स रैकेट में लिप्त होने का आरोप लगाने की बात को लेकर थाने में शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस व आरोपी प्रोफेसर लगातार छात्राओं को फोन पर घर से उठवाकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है, पुलिस आरोपी को अब तक गिरफ्तार नही कर सकी है. अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने फ़ाईल 12 में बताया शहर के कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने प्रोफेसर पर आरोप लगाते हुए शिकायत की है, केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand News: शीतकालीन यात्रा शुरु, अब ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन कर सकते हैं भक्त


UP Election 2022:जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन, बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में जीत का देंगे गुरु मंत्र