Pilibhit News: यूपी के डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक भले ही लगातार अस्पतालों का दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने का दावा कर रहे हो लेकिन पीलीभीत के जिला अस्पताल में भी स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को सुबह से दोपहर तक इंतजार करने के बाद उल्टे पांव लौटना पड़ रहा है.


पीलीभीत जिला अस्पताल में गन्ना और राज्य विकास मंत्री संजय सिंह गंगवार का हर दूसरे हफ्ते में जिला अस्पताल के दौरे के बाद भी मरीजों को सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सैकड़ों किलोमीटर से किराया खर्च कर जिला अस्पताल में आ रहे मरीजों को ओपीडी में डॉक्टर ही मौजूद नहीं मिलते और यदि डाक्टर मौजूद मिल भी गए तो उन्हें लैब में जांच और अल्ट्रासाउंड एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल पा रही.


स्टाफ की कमी से मरीज परेशान
यही नहीं  जिन मरीजों को स्ट्रेचर ही नहीं मिला वो खुद ही अपने मरीज को गोद में पैदल चलाकर ग्लूकोस की बोतल हाथ में लेकर वार्ड तक ले जाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि एक ही सर्जन के भरोसे पूरा जिला अस्पताल चल रहा है वही चार डॉक्टरों के ट्रांसफर होने के बाद से अब जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच स्वास्थ्य सेवाओं के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.पीड़ित मरीजों की माने तो मरीज सुबह 8 बजे से लाइन में लगकर भीड़ में पर्चा बनवाते हैं और उसके बाद घंटों ओपीडी में डॉक्टरों का इंतजार करते हैं लेकिन कई बार तो डॉक्टर की खाली कुर्सी देखकर ही मरीजों को दोपहर के बाद  वापस लौट जाना पड़ता है कहीं किसी मरीज को इलाज मिल भी गया तो उसके बाद मिलने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था उनको नहीं दी जाती है.


सीएमओ ने बताई ये वजह 
सीएमओ आलोक शर्मा ने बताया दिन में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.डॉक्टर की कमी को लेकर शासन को अवगत करा दिया गया है, जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, सभी विभागों में एक-एक डॉक्टर मौजूद हैं लेकिन जमीन पर कुछ नजर नहीं आ रहा. पीलीभीत जिला अस्पताल मैं तैनात सर्जन पीके अग्रवाल ईएनटी स्पेशलिस्ट अनिल मिश्रा और रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर जगदीश प्रसाद अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे का काम संभालते थे उनका तबादला हो गया है. जिसकी वजह से मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं एनएसथीसियोलॉजिस्ट निशिकांत गुप्ता का भी तबादला होने के बाद से अब ऑपरेशन करने के लिए सर्जन को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. 


ये भी पढ़ेंं:-


Prayagraj Violence: मास्टरमाइंड जावेद पंप सहित सभी आरोपियों पर बढ़ाई गई एक और धारा, अब 30 धाराओं के तहत होगी कार्रवाई


कौन हैं अखिलेश यादव के 'नवरत्न', ओम प्रकाश राजभर ने बिना नाम लिए सपा प्रमुख के चाचा पर यूं साधा निशाना