Pilibhit News: फूल लेने गए तीन मासूमों की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
UP News: पीलीभीत के थाना सेहरामऊ में करीब 8 साल के तीन बच्चे गांव में ही ईट-भट्टे पर बने तालाब नुमा गड्ढे में फूल लेने गए थे, उसी बीच तालाब में तीनों मासूमों की फूल तोड़ते समय डूबकर दर्दनाक मौत हो गई.
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में ईट-भट्टे पर स्थित तालाब में फूल तोड़ने गए तीन मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई. तीनों मासूम की मौत की खबर गांव में पता चलते ही अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल, यह घटना थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव पठियन की है. सूचना पर तीनों बच्चों के मृतक परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को ढूंढना शुरू कर दिया. जहां बच्चों की मौत की सूचना मिली.
क्या है पूरा मामला?
पीलीभीत के थाना सेहरामऊ में करीब 8 साल के तीन बच्चे गांव में ही ईट-भट्टे पर बने तालाब नुमा गड्ढे में फूल लेने गए थे, उसी बीच तालाब में तीनों मासूमों की फूल तोड़ते समय डूबकर दर्दनाक मौत हो गई. एक बच्चे ने पूरी घटना को देखकरऔर गांव में जाकर बच्चों की डूबने की खबर सुनाई तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. सूचना पर तीनों बच्चों के मृतक परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को ढूंढना शुरू कर दिया.
तीनों बच्चों की मौत
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक ही इलाके के तीन मासूम बच्चों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं मृतक मासूमों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ईट भट्टा पर मिट्टी की खुदाई कर बनाए गए गड्ढे 3 परिवारों के लिए अभिशाप बन गए और जिसकी वजह से तीन मासूमों की खेलते समय गड्ढे में डूब कर मौत हो ग.ई पूरे मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों द्वारा यदि कोई तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर पुलिस भट्टा मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रही है.
चश्मदीद ग्रामीण छत्रपाल ने बताया कि ईंट भट्ठे पर स्थित गड्ढे में तीन मासूमो की खेलते समय मौत हो गई, बढ़ी मुश्किल से बच्चों को निकाल पाए, लेकिन किसी को बचा नहीं सके. अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि थाना से रामू उत्तरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पठियान में ईंट-भट्टे पर स्थित तालाब में फूल लेने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-