(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pilibhit News: पीलभीत में मजदूरों को लेकर लौट रहा वाहन पेड़ से टकराया, हादसे में तीन की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल
UP News: यूपी के पीलीभीत में मजदूरों को लेकर लौट रहा डीसीएम वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया है. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग इस हादसे में घायल हुए हैं.
Pilibhit News: पीलीभीत में मजदूरी की कमाई के लेकर खुशी से घर लौट डीसीएम सवार मजदूरों में तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि इस हादसे में एक दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम काट कर नीचे दबे मजदूरों को रेस्क्यू कर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.इस हादसे में जान गंवाने वालों के शवों को मोर्चरी भिजवा कर परिजनों को सूचना दी है. इधर हादसे की खबर लगते ही मजदूरों के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम ने सीएमओ के साथ जिला अस्पताल पहुंच कर सभी घायलों को बेहतर इलाज कराए जाने के निर्देश दिए है. घटना थाना गजरौला क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे की है.
दरअसल शुक्रवार सुबह तड़के लखीमपुर जनपद तहसील निघासन निवासी सभी मजदूर डीसीएम वाहन पर सवार लगभग 35 से 40 लोग मेरठ के टोन्डी गांव से गन्ने की छिलाई पर मजदूरी कर खुशी से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान गजरौला थाना क्षेत्र स्थित जंगल नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम अचानक पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी भिजवा कर सभी घायलों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.जहां उनका इलाज चल रहा है.
डीएम ने अस्पताल पहुंचकर लिया घायलों का हाल
वहीं घटना की जानकारी लगते ही डीएम संजय कुमार सीएमओ आलोक कुमार के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों से उनका हाल चाल जाना और उन्हें सीएमओ ने खुद इलाज देना शुरू कर दिया है. वहीं इस हादसे की खबर लगते ही मृतक मजदूरों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सभी मजदूर मजदूरी कर वापस अपने घर को लौट रहे थे. तभी उनका हादसे का शिकार हो गया.
जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सुबह तड़के तेज रफ्तार डीसीएम वाहन से पेड़ से जा टकराई. सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हुई है. वहीं अन्य लोग घायल हुए हैं जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां घायलों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. घायल इश्तियाक ने बताया कि सुबह मेरठ से हम लोग मजदूरी करके लौट रहे थे. घर लौटते समय पता नहीं लगा ड्राइवर को अचानक नींद आ गई क्या हुआ और उसने पेड़ से गाड़ी टकरा दी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और सभी लोग घायल हो गए. गाड़ी में सभी मजदूरों को गंभीर चोट लगी है.