Pilibhit News: पीलीभीत में तेज रफ्तार कार के ट्रैक्टर ट्राली से टकरा जाने पर एक बड़ा हादसा हो गया है. दअसल लखनऊ हाईवे पर पूरनपुर और खुटार के बीच शुक्रवार को तेज रफ्तार कार के ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. 


कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि जब सेहरामऊ थाना क्षेत्र में चार लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से सामान उतार रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई.  मृतकों में पिता-पुत्र और एक ठेकेदार शामिल हैं. पुलिस के अनुसार इस हादसे में एक दंपति और एक मजदूर घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सेहरामऊ थाना प्रभारी कमलेश मिश्रा के मुताबिक यह हादसा पीलीभीत लखनऊ हाईवे पर पूरनपुर और खुटार के बीच काजरी निरंजनपुर गांव के पास हुआ. पुलिस ने बताया कि मारे गए लोगों की पहचान मंगूलाल (50), उनके बेटे अरविंद (24) और दिनेश कुमार (28) के रूप में हुई है.


एक अलग मामले में तीन लोगों की मौत 
इसके अलावा एक अलग मामले में अमेठी में भी शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में सड़क किनारे खडे़ एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों ट्रकों की आपस में टक्कर के बाद एक ट्रक अनियंत्रित होकर बगल की दुकान में घुस गया. जिसके बाद ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े एक शख्स की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें:-


Noida News: नोएडा में कहीं सड़कों पर हैं कमिश्नर तो कहीं डीएम ने निकाला मार्च, जुमे की नमाज के लिए चप्पे चप्पे पर है पुलिस


Agnipath Protest: बुलंदशहर में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस फोर्स और PAC जवानों ने संभाला मोर्चा