Pilibhit News: पीलीभीत में जंगल से बाहर निकले बाघ और तेंदुए, वन विभाग की टीम कर रही निगरानी, लोगों में दहशत
UP News: वन विभाग की चौकी बनकटी पर तैनात वन दारोगा विरेंद्र कुमार का कहना है कि हमारी पूरी टीम मौके पर है. हम लोग लगातार तेंदुए पर नजर बनाए हुए हैं, जहां पर तेंदुआ है. वहां से जंगल काफी दूर है.
Pilibhit News: पीलीभीत (Pilibhit) में लगातार जंगल से बाहर निकल रहे बाघ और तेंदुए की दहशत ग्रामीण इलाकों से शहर तक पहुंच गई है. आलम यह है कि देर शाम तक गांव तक जाने वाले रास्तों पर सन्नाटा हो जाता है. पीलीभीत जिला मुख्यालय से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वेलकम रेलवे क्रॉसिंग के पास तेंदुआ देखे जाने से दहशत फैल गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम लगातार निगरानी करती हुई तेंदुए की तलाश कर रही है. फिलहाल गांव में दहशत है और वन विभाग की टीम ने गांव में डेरा जमा रखा है. किसानों का खेतों में काम करना मुश्किल हो गया है.
पीलीभीत से 1 किलोमीटर दूर स्थित बिलगवा गांव में जंगल से बाहर इन दिनों बाघ और तेंदुए गन्ने के खेत में डेरा जमाए हुए हैं. बीते दिनों न्यूरिया और बरखेड़ा क्षेत्र में कई दिनों से बाघ की मौजूदगी भी देखी जा चुकी है. अब तेंदुए की चहलकदमी से शहर के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम और एक्सपर्ट डॉक्टर दक्ष गंगवार द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है, लेकिन तेंदुआ खेतों में डेरा जमाए हुए है. वन कर्मियों को अपने पीछे पीछे दौड़ा कर मानो जैसे लुकाछिपी का खेल खेल रहा हो.
विभाग की टीम ने क्षेत्र में डेरा जमाया
फिलहाल विभाग की टीम ग्रामीणों को जागरूक कर क्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं. वहीं गांव की रहने वाली सुमन का कहना है कि तेंदुआ पिछले 28 दिसंबर से आसपास देखा जा रहा है. लगातार इसकी जानकारी वन विभाग को दे रहे थे. बच्चों में दहशत है, वन विभाग कोई घटना होने का इंतजार कर रहा है.
वन विभाग की चौकी बनकटी पर तैनात वन दारोगा विरेंद्र कुमार का कहना है कि हमारी पूरी टीम मौके पर है. हम लोग लगातार तेंदुए पर नजर बनाए हुए हैं, जहां पर तेंदुआ है. वहां से जंगल काफी दूर है. तेंदुए को किसी न किसी तरीके से पकड़ कर जंगल ले जाया जाएगा और वहां पर छोड़ा जाएगा. इसके लिए बड़े अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है और उनकी ही निगरानी में ऑपरेशन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-