Pilibhit News: गाय के दूध का खीस खाने से 2 दर्जन लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया भर्ती
Pilibhit Hospital: मौके पर मौजूद डॉक्टर का कहना है कि सबकी हालत ठीक है, लेकिन इनकी इस बीमारी का अभी तक कोई भी पता नहीं लगा है. बस इतना पता है कि इन सभी ने गाय के दूध का खीस खाया था.
Pilibhit News: पीलीभीत (Pilibhit) में गाय का खीस यानी पहला दूध खाकर दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए. बीमार लोगों को उल्टी, दस्त सहित बेहोशी के बाद सीएचसी लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि सभी की हालत फिलहाल ठीक है, वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम गाय का मेडिकल परीक्षण करने के लिए पहुंच गई है. यह मामला थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव तुर्राहा का है.
बिलसंडा कस्बे के गांव परेवा तुर्राह गांव के रहने वाले गया प्रसाद के घर गाय ने एक बछड़े को जन्म दिया था, बछड़े के जन्म के बाद तुरंत बाद जो गाय का पहला दूध होता है उसे खीस कहते हैं, गया प्रसाद ने खीस को अपने परिवार और मोहल्ले में बांट दिया. इसको खाकर दो दर्जन लोग अचानक से बीमार पड़ गए. यही नहीं बीमार लोगों को उल्टी और उसके बाद एक-एक करके बेहोशी आने लगी .जिसके बाद आनन-फानन में एंबुलेंस मंगाई गई और सभी को बिलसंडा सीएचसी भेज दिया गया. इस समय उनका उपचार चल रहा है.
क्या है पूरा मामला?
मौके पर मौजूद डॉक्टर का कहना है कि सबकी हालत ठीक है, लेकिन इनकी इस बीमारी का अभी तक कोई भी पता नहीं लगा है. बस इतना पता है कि इन सभी ने गाय का खीस खाया था. जिसकी वजह से गांव के लोगों की अचानक हालत बिगड़ गई. गांव का खीस खाकर हालत बिगड़ने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम गाय की देखरेख करने के लिए मौके पर पहुंचकर सम्बंधित गाय के दूध की जांच कराए जाने की बात कह रही है.
गया प्रसाद ने बताया कि मेरे घर पर पली हुई गाय ने बछड़े को जन्म दिया था, जिसके बाद दूध के खीस को अपने परिवार के साथ गांव के लोगों मे बांटने के बाद 24 लोगों की हालत बिगड़ने पर सबको अस्पताल भर्ती करवाया है. घायलों में महिला बच्चों सहित पुरुष भी शामिल हैं. वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष राज शर्मा ने बताया कि 20 से 25 लोगों का हम इलाज कर रहे हैं. सभी की हालत ठीक है.
यह भी पढ़ें:-