Varun Gandhi: बीजेपी सांसद वरुण गांधी(Varun Gandhi) ने बेरोजगारी (Unemployment) का जिक्र करते हुए दावा किया कि 80 प्रतिशत लोन बड़े-बड़े पूंजीपतियों को दिया गया है. केवल 9 प्रतिशत लोन ही गरीबों, किसानों और नौजवानों को दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश भर में डेढ़ करोड़ नौकरियों के पद खाली पड़े है. 


रोजगार को लेकर सरकार पर साधा निशाना 


दरअसल वरुण गांधी एक दिन के दौरे पर बहेड़ी पहुंचे थे, उस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 80 प्रतिशत से ज्यादा लोन उन उद्योगपतियों को दिए गए है जिनकी 1000 करोड़ से ज्यादा की कंपनिया है. बाकी 20 प्रतिशत में 11 प्रतिशत लघु उधोग वालों को दिया गया है. जबकि 9 प्रतिशत लोन किसान, मजदूर और नौजवान को दिया गया. आम आदमी का पेट पालना मुश्किल हो गया है.


वरुण गांधी ने कहा किसान हमेशा टेंशन में रहते है. उन्होंने कहा जो देश की हालत है उसमें आने वाली पीढ़ी का क्या होगा. वहीं बढ़ती बेरोजगारी पर वरुण गांधी ने कहा कि देश भर में एक करोड़ 50 लाख नौकरियां है और वो सभी पद खाली पड़े है. वरुण गांधी ने लोगो की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों से उनका समाधान भी करवाया.


UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक


Champawat By Poll : सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करेंगे योगी, स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर भी करेंगे रैलियां