Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां जेल में बंद सजा काट रहा कैदी न्यायालय के आदेश पर 4 घण्टे की पुलिस अभिरक्षा में पैरोल पर लाया गया था, जिसके उसकी मंगेतर के साथ सात फेरे करवाने के बाद दुल्हन को उसके परिजनों के साथ विदा कर दिया गया और दूल्हा फिर से जेल की सलाखों के पीछे चला गया.
 
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पीलीभीत निवासी एक लड़की का विवाह शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार के साथ तय हुआ था. दोनों साथ-साथ घूमने फिरने लगे लेकिन कुछ दिनों बाद अमित द्वारा युवती से दहेज की मांग को लेकर झगड़ा हो गया और पीड़िता ने अपने ही मंगेतर पर थाने में शिकायत कर दहेज एक्ट सहित जबरन रेप का केस दर्ज करवा दिया. फिर क्या था पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. दोनों की शादी की रस्म पहले ही पूरी हो चुकी थी, शादी की तारीख भी तय हो चुकी थी लेकिन शादी टूटने से सोनम के घर पर पहाड़ टूट पड़ा. वही जेल जाने के बाद लड़के के परिवार वालों ने समझौते की बात रखकर युवती से शादी का प्रस्ताव रख दिया. जिसके बाद 23 अगस्त को शादी की बात तय हो गई.


इस शादी को लेकर हो रही काफी चर्चा
दोनों पक्षों ने कोर्ट में जाकर अपना अपना हलफनामा दाखिल किया और आपस में सुलह समझौता कर रेप के आरोपी ने लड़की से शादी करने की गुजारिश की. फिर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने लड़के को 4 घंटे की पैरोल दे दी और पुलिस अभिरक्षा में उसे शादी कर अपना प्रूफ कोर्ट में दाखिल करने के आदेश भी दे दिए. जिसके बाद पुलिस अभिरक्षा में शादी की गई. शहर में पुलिस अभिरक्षा के बीच इस दूल्हे की शादी को लेकर काफी चर्चा है. वहीं दुल्हन की ओर से सार्वजनिक किया गया पत्र जिसमें उसने लिखा है कि उसकी शादी कुछ दिनों पहले शाहजहांपुर के अमित कुमार से तय की गई थी. पारिवारिक मनमुटाव के कारण आपसी मतभेद रहा और परिजनों ने शिकायत कर उसे जेल भिजवा दिया.