Pilibhit News: पीलीभीत में मेले में गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई, मेले में गोलीकांड की घटना से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. वहीं लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक की हत्या का कारण बताया गया है.
क्या है पूरा मामला?
घटना थाना दियूरिया क्षेत्र के जंगल के बीचों बीच स्थित प्रसिध्द इलाबांस देवल मातारानी के मंदिर की है, जहां सुबह श्रद्धालुओं के बीच हुए गोली कांड से मेले में हड़कंप मच गया. दरअसल, बरेली का रहने वाला ओम प्रकाश अपने परिवार के साथ पारंपरिक मेले के आयोजन में शामिल होने के लिए इलाबांस आया था. बीती रात मेले में शामिल होने आई युवती से कुछ अज्ञात दबंगो छेड़छाड़ कर दी. जिसका विरोध करना युवक को महंगा पड़ गया और अज्ञात बदमाशों ने सुबह ओमप्रकाश को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
परिजनों ने लगाया ये आरोप
मेले में गोली कांड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है. जिसके बाद मेले में गोलीकांड की घटना से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं परिजनों का आरोप है कि युवती से छेड़छाड़ करने को लेकर युवक का विवाद हुआ था जिसके बाद कुछ युवकों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. बीसलपुर सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गोली लगने से मौत की सूचना मिली है. मौके पर आकर घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-