Pilibhit News: पीलीभीत CHC में डॉक्टर्स की गैर मौजूदगी में नर्स ने कर दिया गलत ऑपरेशन, प्रसव पीड़िता की मौत
UP News: पीलीभीत की बिलसंडा सीएचसी में डॉक्टर्स की अनुपस्थिति में स्टाफ नर्सों ने प्रसव पीड़िता की गलत ऑपरेशन कर दिया. इस वजह से प्रसव पीड़िता की मौत हो गई. सीएमओ ने जांच के आदेश दिये.
Pilibhit Hospital News: पीलीभीत (Pilibhit) की बिलसंडा सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते प्रसव पीड़िता की मौत का मामला सामने आया है. आरोप लगाया गया है कि सीएचसी में डाक्टर की अनुपस्थिति में स्टाफ ने प्रसव पीड़िता का गलत ऑपरेशन कर दिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मृतिका के पति की शिकायत के आधार पर सीएमओ ने जांच टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए.
नर्सों ने गलत ऑपरेशन किया
बिलसंडा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम निवासी गुलडिया मरौरी में दलित युवती लक्ष्मी देवी को उसके पति ने प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलसंडा में भर्ती करवाया था. जहां स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते स्टाफ नर्सों ने प्रसव पीड़िता का गलत ऑपरेशन कर दिया. आरोप है कि गलत ऑपरेशन करने की वजह से प्रसव पीड़िता का रक्तस्राव होने की वजह से स्टाफ ने आनन-फानन में हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसे बेहतर इलाज नहीं मिलने पर जिला अस्पताल से भी प्राइवेट हॉस्पिटल भेजा गया और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसे लेकर पति की शिकायत के आधार पर सीएमओ आलोक शर्मा ने सीएचसी में हुई लापरवाही को लेकर जांच टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिये.
जिला अस्पताल रेफर किया
मृतका के पति मंजीत वाल्मीकि का आरोप है कि उसने प्रसव के लिए अपनी पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलसंडा में भर्ती कराया था. जहां पर सब ठीक-ठाक ना होने पर डॉक्टर की गैरमौजूदगी में अनट्रेंड नर्सों में जबरदस्ती उसका ऑपरेशन कर दिया. इससे प्रसव पीड़िता महिला को ब्लीडिंग होने लगी जिसके बाद उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसकी पहुंचते ही मौत हो गई. इस पूरे मामले की शिकायत सीएमओ से की गई.
सीएमओ आलोक शर्मा ने बताया कि बिलसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 26 तारीख को लक्ष्मी देवी नाम की महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. अधिक ब्लीडिंग होने की वजह से ऑपरेशन के दौरान प्रसव पीड़िता की मौत की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर एसीएमओ सहित जांच टीम गठित कर दी गई. उन्होंने रिपोर्ट मिलते ही लापरवाही स्टाफ पर कार्रवाई की बात कही.
उत्तराखंड में एक साल में दूसरी बार बिजली उपभोक्ताओं को झटका, बिजली बिल पर फिर बढ़ा सरचार्ज