पीलीभीत: पुलिसकर्मियों ने खेली होली, एसपी के सामने नाचते-गाते खेले रंगों के साथ
पीलीभीत में पुलिसकर्मियों ने होली के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के बाद पुलिस लाइन में जमकर होली मनायी और रंगों में सराबोर दिखे.
![पीलीभीत: पुलिसकर्मियों ने खेली होली, एसपी के सामने नाचते-गाते खेले रंगों के साथ Pilibhit on the second day of the festival policemen celebrated Holi ANN पीलीभीत: पुलिसकर्मियों ने खेली होली, एसपी के सामने नाचते-गाते खेले रंगों के साथ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/30211619/police-holi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पीलीभीत: देश भर में होली का पर्व बेहद शांतिपूर्ण के साथ मनाया गया. इसकी खास तस्वीर पीलीभीत में देखने को मिली. खाकीधारियों ने होली के पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के बाद पुलिस लाइन में जमकर होली खेली गई. पुलिसकर्मी रंगों में सराबोर दिखे.
पुलिसकर्मियों ने खेली होली पुलिसकर्मियों ने थाने में नवागत पुलिस अधीक्षक किरीट सिंह और सीओ के सामने नाच गाना कर रंगों के साथ होली खेली. पीलीभीत पुलिस के खाकीधारी जवानों ने होली और शब-ए-बारात का त्योहार सकुशल शान्ती से अपनी जिम्मेदारी ड्यूटी पर तैनात रहकर सम्पन्न कराने के बाद पुलिस लाइन परिसर में जमकर होली के रंगों व गुलाल अबीर के साथ होली मिलकर मनाते दिखे.
पुलिस की अनुशासन ने खेली गई होली की हो रही है तारीफ हालांकि पीलीभीत जिले से होली पर पुलिसकर्मियों की कपड़ा फाड़ दारू के नशे में होली कि तस्वीरें आया करती थी, लेकिन जिले के आए नए पुलिस अधीक्षक ने खाकीधारी पुलिस को अनुशासन में ही अपनी मौजूदगी में होली पर्व का उत्साह मनाने की अनुमति देने के बाद सकुशल सभी को होली मनाने के बाद अपनी अपनी जिम्मेदारी पर तैनात कर दिया है. जिसको लेकर पीलीभीत पुलिस की अनुशासन में मनाई गई होली की तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ें:
मथुरा: धूमधाम से मनाया गया हुरंगा, कोरोना पर भारी नजर आई आस्था
कुम्भ मेले के बीच हरिद्वार में कोरोना विस्फोट, 32 श्रद्धालु पॉजिटिव मिले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)